जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. दोनों कीमती धातुएं अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई है. आज फिर सोना और चांदी के भाव बदले है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में इनकी रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 27 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोने और चांदी के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुद्ध सोने के भाव 600 रुपए ऊपर बढ़े हैं, अब इसके भाव 80,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भावों में भी 600 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 75,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इधर, चांदी के भावों में लगातार 2 दिन गिरावट के बाद फिर इसके भावों में उछाल आया है. अब इसके भाव 1,00,000 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
सोना चांदी तेजी के ये मुख्य कारण
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल सीजन का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
दिवाली पर व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद
जयपुर में दिवाली सीजन में व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है. आपको बता दें कि ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस बार दिवाली पर करीब 500 से 1000 करोड़ों रुपए तक का कारोबार होने का अनुमान है. इसलिए व्यापारियों द्वारा मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Silver price
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 09:36 IST