सोना हुआ 200 रुपये मजबूतचांदी में 350 रुपये की तेजीमिस्ड कॉल से जानें रेट
नई दिल्ली. 9 जुलाई से वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है. कई घरों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. हालांकि, इन सबके बीच सोने की बढ़ती कीमतों ने खरीदारों की टेंशन बढ़ा दी है. भारी कीमत से दुल्हन के गहनों का वजन हल्का होने लगा है. भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार (5 जुलाई) दस ग्राम सोना महंगा होकर 73,310 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी मजबूती आई है और अब यह 93,400 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसके अलावा चांदी की कीमत भी 350 रुपये बढ़कर 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 93,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,363 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 7 डॉलर ज्यादा था. इसके अतिरिक्त चांदी की कीमत पिछले सत्र के 30.55 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 30.40 डॉलर प्रति औंस हो गई.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold, Gold price, Gold Price Today
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:59 IST