सोना ₹600 उछला, चांदी में हुई रिकॉर्ड ₹3000 की बढ़ोतरी, यहां चेक करें रेट

पटना. राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज जबरदस्त तेजी रिकॉर्ड की जा रही है. बता दें कि आज सोने और चांदी दोनों की कीमत बढ़ गई है. जहां 24 कैरेट सोने में 650 रुपए का उछाल आया है. वहीं, चांदी में 3000 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आ गई है.

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की माने तो पटना के सर्राफा मंडी में सोने और चांदी की कीमतों में लग्न को लेकर और बढ़ोतरी की उम्मीद है. हालांकि, सोने-चांदी की खरीदारी के समय अब भी मुफीद है. क्योंकि जुलाई महीने में लग्न शुरू होते ही सर्राफा बाजार में सोने चांदी के रेट पिछले सारे रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

जान लीजिए सोने का रेट
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार (21 जून) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,400 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 75,000 रुपए है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 74,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 66,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव भी 56,800 रुपए हो गया है.

3000 चढ़ा चांदी का रेट
वहीं, चांदी की बात करें तो सोने के साथ साथ इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज 3000 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. इसी के साथ आज चांदी 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, कल तक चांदी की कीमत 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी.

क्या है आज का एक्सचेंज रेट?
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 65,900 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.

इस तरह परखें शुद्ध सोना
बता दें कि सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना है. इसमें 99.9 प्रतिशत सोना होता है. शुद्ध होने के कारण यह सॉफ्ट होता है इसलिए ज्वेलरी के लिए 24 नहीं बल्कि 22, 20 और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ISI हॉलमार्क से सोने की शुद्धता को आप अच्छी तरह से जांच सकते है. एक प्रकार से यह सोने की शुद्धता का सरकारी मुहर भी माना जा सकता है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link