Good Price in Varanasi: इस बार धनतेरस पर पर पॉकेट हो जाएगा खाली! सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

वाराणसी: धनतेरस के महापर्व से पहले सोने की चमक बढ़ गई है. यूपी के वाराणसी में सोमवार (28 अक्टूबर) को सोने में 710 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. वहीं बात चांदी की करें तो सोमवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में उसकी कीमत स्थिर रही. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 710 रुपये की तेजी के बाद 80 हजार के पार हो गई. बाजार में सोने की कीमत 80440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 27 अक्टूबर को इसका भाव 79730 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत 650 रुपये के उछाल के बाद 73750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 27 अक्टूबर को इसकी कीमत 73100 रुपये थी.

530 रुपये बढ़ी 18 कैरेट सोने की कीमत
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को उसकी कीमत 530 रुपये बढ़कर 60340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 27 अक्टूबर को इसका भाव 59810 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.
चांदी की कीमत स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को उसकी कीमत स्थिर रही. सोमवार को सर्राफा बाजार में उसका भाव 98000 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 27 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.

जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि फेस्टिव सीजन में लगातार सोने की चमक बढ़ रही तो वहीं अब चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर से 6000 रुपये टूटकर स्थिर हो गया है. उम्मीद है नवम्बर महीने की शुरुआत के साथ इसकी कीमतें थोड़ी गिर सकती है.

FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 09:30 IST

Source link