नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को 2024-25 के लिए बजट पेश किया. इसमें सोना-चांदी (Gold-Silver) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है. बजट में सरकार की ओर से सोना और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया गया है. बजट में हुए इस ऐलान के बाद सोने-चांदी की कीमतों जोरदार गिरावट आई.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 3,350 रुपये या 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 3,350 रुपये गिरकर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को यह 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 3,500 रुपये या 4 फीसदी घटकर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट
विदेशी बाजार, कॉमेक्स में सोना 17.10 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,459.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी 29.31 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट कारोबार कर रही थी.
मोबाइल पर जानें गोल्ड का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन सरकारी अवकाश के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Budget session, Gold, Gold price, Nirmala sitharaman
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 20:01 IST