Gold Price Today: आम बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने से गोल्ड के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि, 1 अगस्त को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर कमेंट्री के बाद गोल्ड निचले स्तरों से उछल गया. अब सवाल है कि क्या मौजूदा भाव पर सोने में खरीदारी करनी चाहिए या फिर और गिरावट का इंतजार करना चाहिए. फिलहाल, सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 69721 रुपये है. सवाल है कि क्या इन स्तरों से गोल्ड कितना ऊपर और नीचे जा सकता है. कौन-से फैक्टर हैं जो गोल्ड के प्राइस को प्रभावित करेंगे. इस बारे में कमोडिटी एक्सपर्ट्स ने अपना नजरिया रखा है.
गोल्ड के लिए कौन-से लेवल अहम
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी हेड, अनुज गुप्ता ने बताया कि निकट अवधि में गोल्ड के लिए 69000 रुपये का स्तर अहम सपोर्ट है. वहीं, 71500 रुपये पर रेजिस्टेंस है. फिलहाल, मौजूदा स्तरों से गोल्ड की कीमत नीचे की संभावना कम है. क्योंकि, फेडरल रिजर्व की कमेंट्री में ब्याज दरों में आगामी कटौती गोल्ड के लिए पॉजिटिव फैक्टर रहेगी. वहीं, मीडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से गोल्ड के रेट इजाफा देखने को मिल सकता है. क्योंकि, जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड में इन्वेस्टमेंट बढ़ता है.
वहीं, एंजेल वन लिमिटेड के प्रथमेश माल्या ने भी कहा कि इन जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण सोने में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. बता दें कि आम बजट 2024 में गोल्ड से कस्टम ड्यूटी घटाने के कारण सोने के भाव में तेजी से गिरावट आई है. इसके चलते गहनों की डिमांड बढ़ गई है.
मुंबई के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है. गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी घटने से डेली डिमांड 20% तक बढ़ गई है. सर्राफा व्यापारियों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में ज्वैलरी की बिक्री अच्छी रहेगी.
Tags: 24 carat gold, Business news, Gold investment, Gold price, Gold price chart
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 15:06 IST