Gold Silver Price Today: 68900 रुपये पर रुकी सोने की कीमत, चांदी में 400 की कमी; जानें कैसे तय होता है ज्वेलरी का रेट

अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत से पहले सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (19 जुलाई) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 400 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. बता दें कि सोना- चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शूल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

19 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 75150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 18 जुलाई को भी इसका यही भाव था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें, तो शुक्रवार को इसकी कीमत 68900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 56,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.

चांदी में आई कमी
वाराणसी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के कीमतों में गिरावट देखी गई. चांदी 400 रुपये प्रति किलो टूटकर 95600 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 18 जुलाई को इसकी कीमत 96000 रुपये प्रति किलो थी.

उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि जुलाई महीने के इस सप्ताह में सोने की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंचकर अब ठहर गई हैं. वहीं चांदी की कीमत में अब कमी आई है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतों  में थोड़ा उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

ऐसे तय होता है ज्वेलरी का रेट
सोने के ज्वेलरी का रेट सोने का भाव, मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी को जोड़कर तय किया जाता है. हालांकि कुछ दुकानदार गोल्ड रेट का 1 प्रतिशत मेकिंग चार्ज के तौर पर लेते हैं.उदाहरण के तौर पर यदि 10 ग्राम सोने की कीमत 67000 रुपये है, तो मेकिंग चार्ज 670 रुपये लिया जाएगा.

Tags: Business news, Gold Rate Today, Local18, Silver Price Today, Today gold rate, Varanasi news

Source link