पटना. आज से दिसंबर की शुरुआत हो रही है. मौसम में ठंडक और बाजार में शादियों को लेकर रौनक देखने को मिल रही है. सोने और चांदी की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. नतीजन कीमतों में भी उछाल आया है. पटना के सर्राफा बाजार में में दिसंबर की पहली तारीख को सोना 77 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 90 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार बताते है कि दामों में उतार चढ़ाव के बीच शादियों के सीजन में मध्यवर्गीय परिवार हेवी लुक में हल्के वजन की ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त पुराने सोने को एक्सचेंज भी करवा रहे हैं.
आज क्या है रेट
आज यानी 01 दिसंबर को एक बार फिर कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. 24 कैरेट सोने की कीमत 28 नवंबर के मुकाबले 76500 रुपए से बढ़कर 77000 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 71200 रुपए से बढ़कर 71600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी बढ़ोतरी होते हुए 59300 रुपए से बढ़कर 59600 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
क्या है चांदी का भाव
चांदी के भाव में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. 28 नवंबर को यह 89500 रुपए प्रति किलो बिक रही थी लेकिन आज यह 90000 रुपए प्रति किलो बनी हुई है. इसी प्रकार, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 82500 रूपये से बढ़कर 83000 रुपए प्रति किलो है. इससे एक्सचेंज करने वालों ज्यादा कीमत मिलेगी.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है
आज, पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 69700 रुपए से बढ़कर 70100 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट 57800 रूपये से बढ़कर 58100 रुपए प्रति 10 ग्राम है. आज सोने की खरीदारी से लेकर एक्सचेंज तक, सभी करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 07:55 IST