पटना. सोना और चांदी की शॉपिंग करने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह समय बिल्कुल सही है. 07 दिसंबर से इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 07 दिसंबर की तरह आज भी सोना और चांदी पुराने रेट पर मिल रहा है. एक्सपर्ट बताते हैं कि दिसंबर का यह हफ्ता खरीदारों के लिए बेस्ट समय रहने वाला है. शादियों का सीजन अब समाप्ति की ओर है. 16 दिसंबर से खरमास लगने जा रहा है. इस वजह से इन धातुओं की खरीदारी में कमी आयेगी. नतीजन कीमतों में गिरावट होने की उम्मीद है.
आज क्या है रेट
आज यानी 10 दिसंबर को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 07 दिसंबर की तरह आज भी 24 कैरेट सोना 76600 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 71200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने की कीमतें भी स्थिर है. यह आज भी 59100 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
क्या है चांदी का भाव
आज सोने की तरह चांदी ने भी कोई अकड़ नहीं दिखाई. आज भी इसकी कीमतें स्थिर रही. 05 दिसंबर को चांदी के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 02 दिसंबर को यह 89000 रुपए प्रति किलो बिक रही थी जबकि 05 दिसंबर को यह 91000 रुपए प्रति किलो पहुंची. इसके बाद आज तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी यह 91000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 84000 रूपये प्रति किलो ही है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है
सोने के नए आभूषणों की तरह पुराने आभूषणों के दामों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 69700 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट 57600 रूपये प्रति 10 ग्राम है.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 05:50 IST