अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: यदि आप सोने चांदी की ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा है. यूपी के वाराणसी में इन दिनों सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत स्थिर है. बुधवार (18 दिसम्बर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने चांदी के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है. बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 78040 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इससे पहले 17 दिसंबर को भी इसका यही भाव था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत 71550 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इससे पहले 17 दिसंबर को भी इसका यही भाव था.
यह है 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो बुधवार को बाजार में उसकी कीमत 58540 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.
चांदी के भाव भी ठहरे
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो बुधवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार में चांदी का भाव 92400 रुपये प्रति किलो रहा. इससे पहले 17 दिसंबर को भी इसकी यही कीमत थी.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि खरमास के शुरुआत के साथ ही सोने चांदी की कीमतों में बहुत उतार चढ़ाव का दौर नहीं देखा जा रहा है. बीते दो दिनों से सोने की कीमतें बाजार में स्थिर है. ऐसे में यह समय सोना चांदी के खरीदारी के लिए काफी अच्छा है.
Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 09:34 IST