वाराणसी /अभिषेक जायसवाल: जून के महीने में सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (21 जून) को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई. सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है. वहीं बात चांदी की करें तो उसके भाव में भी तेजी देखी गई है. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ चांदी 1500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. बता दें कि सोना- चांदी की कीमत हर दिन उत्पाद शुल्क और टैक्स के कारण घटती बढ़ती रहती है.
21 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने (Sone ka Bhav) की कीमत 220 रुपये बढ़कर 72365 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 20 जून को इसका भाव 72145 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे इतर बार 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 200 रुपये बढ़कर 66550 रुपये हो गई. वहीं 20 जून को इसका भाव 66350 रुपये था.
160 रुपये बढ़ा 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत 160 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 54450 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 20 जून को इसका भाव 54290 रुपये था.
1500 रुपये महंगी हुई चांदी
वाराणसी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी (Chandi ka Bhav) के कीमत में भी बड़ा उछाल आया है. बाजार खुलने के साथ ही चांदी 1500 रुपये प्रति किलो उछलकर 92,500 रुपये पर पहुंच गई. वहीं, 20 जून को इसकी कीमत 91000 रुपये प्रति किलो थी.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि जून के महीने में लगातार सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. गुरुवार को सोने की कीमत स्थिर रही, तो शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ सोने की चमक बढ़ गई.
ऐसे तय होता है ज्वेलरी का रेट
सोने के ज्वेलरी का रेट सोने का भाव मेकिंग चार्ज, हॉलमार्क चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी को जोड़कर तय किया जाता है. हालांकि, कुछ दुकानदार गोल्ड रेट का 1 प्रतिशत मेकिंग चार्ज के तौर पर लेते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि 10 ग्राम सोने की कीमत 67000 रुपये है तो मेकिंग चार्ज 670 रुपये लिया जाएगा.
Tags: 24 carat gold price, Gold price Hindi, Gold Prices Today, Local18, Silver Price Today, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 09:49 IST