Gold Silver Rate Patna : एक हफ्ते में 5000 रुपए गिरे सोने के दाम, 10 से 11 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, जानें आज का रेट

पटना. पटना के सर्राफा बाजार में इन दिनों सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. बीते 15 दिनों की बात करें तो बाजार में सोना लगभग 5 हजार रुपये से ज्यादा कम हुआ है वहीं चांदी भी लगभग 10 से 11 हजार रुपए प्रति किलो कम हुआ है. विवाह का सीजन होने के कारण कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार बताते है कि दामों में उतार चढ़ाव के बीच शादियों के सीजन में मध्यवर्गीय परिवार हेवी लुक में हल्के वजन की ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त पुराने सोने को एक्सचेंज भी करवा रहे हैं.

आज क्या है रेट 
आज यानी 27 नवंबर को एक बार फिर कीमतों में गिरावट देखी गई. 24 कैरेट सोने की कीमत आज लुढ़कते हुए 76100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 70800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी गिरावट हुई है और यह 59300 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : अगर सर्दी में खा ली इस पौधे की पत्तियां तो पूरे शरीर में रहेगी जबरदस्त गर्मी, थकान और तनाव से भी मिलेगी राहत

क्या है चांदी का भाव
चांदी के भाव में पिछले कई दिनों की तरह आज भी गिरावट देखने को मिली. पिछले कई दिनों से इसकी कीमत 91000 रुपए प्रति किलो बनी हुई थी. लेकिन आज इसमें गिरावट होते हुए यह 88500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. इसी प्रकार, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 81500 रूपये प्रति किलो
बनी हुई है.

पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है
आज, पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 69300 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों का एक्सचेंज 57800 रूपये है. पिछले दिनों के मुकाबले इसमें कमी आई है.

यह भी पढ़ें : बिहार में सरकारी शिक्षक को करना पड़ रहा फूड डिलीवरी का काम, जानें आखिर क्या है मजबूरी

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment