पटना. शादियों का सीजन लगभग समाप्त हो गया है. एक या दो दिनों में खरमास लगने वाला है. इस वजह से सोने और चांदी के डिमांड में भारी कमी देखने को मिलेगी. इस वजह से कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के लेटेस्ट भाव के अनुसार सोना 1600 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 4 हजार प्रति किलो सस्ता हो गया. इससे खरीदारों के लिए राहत है लेकिन निवेशकों को थोड़ी परेशानी हो रही है. उम्मीद लगाई जा रही है आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट होने की संभावना है. खरमास शुरू होते ही सोना और चांदी के दाम धड़ाम होने वाली है.
आज क्या है रेट
आज यानी 15 दिसंबर को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 13 दिसंबर के मुकाबले आज 24 कैरेट सोना 78600 रुपए से घटकर 77000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 73000 रुपए से घटकर 71400 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने के दामों में भी गिरावट हुई है. यह आज 60800 रुपए से घटकर 59400 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
क्या है चांदी का भाव
आज सोने की तरह चांदी में भी गजब की गिरावट देखी जा रही है. आज चांदी के कीमत 94000 रुपए प्रति किलो से घटकर 90000 रुपए प्रति किलो है. चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 87000 रूपये से घटकर 83000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है
सोने के नए आभूषणों की तरह पुराने आभूषणों के दामों में बदलाव हुआ है. आज 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 71500 रुपए से घटकर 70000 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों के एक्सचेंज रेट 59300 रूपये से घटकर 58000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 07:04 IST