Gold Silver Price : सोने की कीमतों में फिर से आई गिरावट, चांदी के भाव स्थिर

वाराणसी: सर्राफा बाजार से सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (28 जून) को फिर सोने की कीमतों में गिरावट आई. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 280 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

28 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 280 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 71640 रुपये हो गई. वहीं 27 जून को इसका भाव 71920 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 250 रुपये लुढ़कर 65900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 27 जून को इसका भाव 66150 रुपये था.

53 हजार पर आया 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो उसकी कीमत 200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 52920 रुपये हो गई. वहीं 27 जून को इसका भाव 54120 रुपये था. बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता को जरूर जांचना चाहिए. सोने की शुद्धता हमेशा कैरेट से मापी जाती है.

चांदी के भाव स्थिर
वाराणसी के सर्राफा बाजार में लगातार चार दिन गिरने के बाद अब चांदी की कीमत स्थिर हो गई है.शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया.बाजार में चांदी की कीमत 90000 रुपये प्रति किलो रही.27 जून को भी इसका यही भाव था.

खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि जून महीने के अंतिम सप्ताह में सोने और चांदी के कीमत में लगातार गिरावट आई है. ऐसे में यह समय सोना चांदी के खरीदारी के लिए काफी अच्छा बताया जा रहा है.उम्मीद है जुलाई के महीने में इसकी कीमत के फिर उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 10:27 IST

Source link