वेबसाइट कर रहीं आपका डेटा स्टोर, लोकेशन और मोबाइल नंबर न हो लीक इसके लिए अपनाएं ये तरीका

Google Chrome: आज इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. स्मार्टफोन बिना इंटरनेट के आज डब्बे के समान माना जाता है. ऐसे में क्या आपको बता है कि जिस वेबसाइट पर जाते हैं वह आपका डेटा स्टोर करती है. जी हां, आपने सही पढ़ा है, दरअसल, आप जब भी गूगल क्रोम के जरिए किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं तो वह आपके डेटा को स्टोर करती है. इसके बाद जब आप दोबारा उस वेबसाइट पर जाती है तो वह आपको वही जानकारी देने लगता है.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह वेबसाइट आपकी जानकारी को स्टोर करती हैं. वहीं कई बार वेबसाइट आपकी लोकेशन और मोबाइल नंबर तक स्टोर कर लेती हैं. अब अगर आप भी नहीं चाहते कि आपका ये सारा डेटा कोई वेबसाइट स्टोर न करें तो आपको बस कुछ सेटिंग करनी है. आइए जाते हैं विस्तार से.

क्या है तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी अपना डेटा स्टोर करने से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउसर में जाना होगा. इसके बाद आपको टॉप में राइट साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है. यहां आपको सेटिंग पर क्लिक करना है. अब आपको साइट सेटिंग में जाना होगा. यहां स्क्रॉल डाउन कर सबसे नीचे Data Stored दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना है. यहां आपको सभी वेबसाइट्स दिख जाएंगी जहां आपका डेटा स्टोर हुआ है.

अब इस स्टोर डेटा को डिलीट करने के लिए आपको एक-एक कर सभी वेबसाइट पर क्लिक कर Clear And Reset पर टैप करना है. वहीं एक बार में सारा डेटा हटाना है तो आपको Clear All Data पर टैप करना है. सारा डेटा डिलीट होने के बाद आपको यह पेज ब्लैंक नज़र आएगा जिसका मतलब है कि जिस भी वेबसाइट पर आपका डेटा स्टोर था अब वह सारा डिलीट हो चुका है. इसी तरीके से आप भी अपने मोबाइल नंबर और लोकेशन जैसी डिटेल्स को लीक होने से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024: मेडल्स जीतने वाले एथलीट्स को Elon Musk के X ने दिया सम्मान, जानें कैसे आप भी मना सकते हैं जश्न

Source link