Google लाया धमाकेदार फीचर, बिना पढ़े भी सुन सकेंगे वेब पेज, ऐसे करें यूज

Google Chrome Latest Feature: दुनिया में करोड़ों ऐसे लोग हैं जिन्हें पढ़ना बहुत पसंद है. अपने खाली समय में वे बुक, नॉवेल पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं. आपकी जानकारी में भी कई ऐसे लोग होंगे जो अपने फोन, टैब या लैपटॉप पर कुछ न कुछ पढ़ते ही रहते होंगे. ऐसे ही यूजर्स के लिए Google एक नया फीचर लेकर आया है. जिसकी मदद से अब आप उस टेक्स्ट को पढ़ने के अलावा अब सुन भी सकेंगे. एंड्रॉयड यूजर्स अब म्यूजिक और पॉडकास्ट की तरह वेबपेज को भी सुन पाएंगे. “Listen to this page” नाम से Google नया फीचर लेकर आया है. 

इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि इस फीचर का इस्तेमाल आप अपना गेजेट बंद करके भी कर सकेंगे. आपको बस क्रोम ब्राउजर पर जाकर किसी भी वेब पेज को खोलकर ऑप्शन में जाकर “Listen to this page” को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप टेक्स्ट पढ़ने की बजाय सुन सकेंगे.

“Listen to this page” फीचर कैसे करता है काम

गूगल ने फिलहाल इस फीचर को 12 भाषाओं में रोलआउट किया है. जिसमें अरबी, बंगाली, चाइनीज, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियन, जापानी. पुर्तगीज, रशियन, और स्पेनिश जैसा भाषाएं शामिल हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को खोलना होगा. उसके बाद उस वेबपेज पर जाए जिसे आप सुनना जाहते हैं. फिर ऊपर साइड में More बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको ‘लिसन टू दिस पेज’ऑप्शन टैप करें. उसके बाद काम करते करते आप टेक्स्ट पढ़ पाएंगे. इसके अलावा आप टेक्स्ट की आवाज को भी अपने अनुसार बदल सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ IOS में भी आपको “Listen to Page” नाम से ये फीचर मिलेगा. जिसे आप Siri की आवाज में सुन पाएंगे.

इन पेज पर काम नहीं करेगा फीचर

इसके अलावा जिस भी पेज पर आपको लिसन टू दिस पेज ऑप्शन नहीं मिलेगा उस पेज पर ये फीचर काम नहीं करेगा. वहीं आपको जानकर खुशी होगी की आप इसमें प्ले, पौज, रिवाइंड, और फास्ट फारवर्ड भी कर सकते हैं. आप प्लेबैक स्पीड को घटा-बढ़ा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

मिनटों में बनेगा आपका Resume, जॉब सर्च में मिलेगी मदद, LinkedIn लाया शानदार AI फीचर

Source link