Google Pixel 8 या iPhone 15 Pro Max, कौन सा फोन आपके लिए है बेहतर? यहां जान लें खुद

Google Pixel 8 vs iPhone 15 Pro Max: मोबाइल यूजर्स इस वक्त iPhone और Pixel के बीच बंट गए हैं. कोई iPhone 15 Pro Max को सबसे धांसु स्मार्टफोन बता रहा है. तो कोई Google Pixel 8 को सबसे एडवांस स्मार्टफोन बता रहा है. जिसकी वजह से जिन लोगों को स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वो सोच में पड़ गए हैं, यहां हम आपो बताएंगे कि दोनो  मोबाइल  iPhone 15 Pro Max और  Google Pixel 8 में से कौन सा बेहतर है. इसके लिए आपको दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानना होगा. 

iPhone 15 Pro Max vs Google Pixel 8

डिजाइन: सबसे पहले हम दोनों स्मार्टफोन की डिजाइन क्वालिटी की बात करते है. Google Pixel 8 की बात करें तो इसमें चमकदार बैक को हटाकर फ्रॉस्टेड ग्लास लगाया गया है. इसके अलावा फ्लैट फ्रंट डिस्प्ले को भी लगाया गया है. वहीं अगर इसके डाइमेंशन की बात करें तो Pixel 8 लेंथ में iPhone 15 Pro Max से थोड़ा लंबा और मोटा है.

iPhone 15 Pro Max में स्टेनलेस स्टील को हटाकर उसकी जगह पर एल्युमिनियम/टाइटेनियम बिल्ड लगाया गया है. इसके अलावा फोन के किनारों को थोड़ा और गोल करने के साथ ही में मैट टाइटेनियम फ्रेम भी दिया गया है. अगर कुछ रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 15 Pro Max ज़्यादा प्रीमियम लगता है, तो वहीं  Pixel 8 Pro को ज्यादा रिफाइंड कर दिया गया है.

डिस्प्ले: अगर हम दोनों डिवाइस के डिस्पले की बात करें तो Pixel 8 Pro में ब्राइटनेस मैनुअल रूप से 954 निट्स और अडैप्टिव मोड में 1,600 निट्स है. तो वहीं iPhone 15 Pro Max में मैनुअल ब्राइटनेस 846 निट्स ही है. Pixel 8 Pro में HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट दिया हुआ है. इसके अलावा गैलरी और ऐप्स में नया HDR इफ़ेक्ट दिया हुआ है..

iPhone 15 Pro Max में मैनुअल ब्राइटनेस की बात करें तो वो थोड़ी कम है. इसके अलावा डिवाइस Dolby Vision, HDR10 और HDR10+ को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले विशेषज्ञों की माने तो दोनों ही डिवाइस अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ काम करते हैं. लेकिन Pixel 8 Pro ने  टेस्ट डिस्प्ले में 1Hz रीडिंग प्राप्त की है.

बैटरी: अगर हम दोनों मोबाइल की बैटरी की बात करें तो Pixel 8 Pro में 5,050mAh की बैटरी है. वहीं iPhone 15 Pro Max में 4,441mAh की बैटरी दी हुई है. इसके अलावा Pixel 8 Pro में iPhone 15 Pro Max की तुलना में कम Endurance दिखाई देता है. इसके अलावा  iPhone 15 Pro Max स्क्रीन-ऑन टेस्ट में काफी बेहतर है. 

कैमरा क्वालिटी: अगर हम दोनों फोन्स के केमरे की बात करें तो दोनों में बड़े सेंसर, वाइड लेंस और ज़ूमिंग पावर दी गई है. जहां Pixel 8 Pro में ऑटोफोकसिंग अल्ट्रावाइड और 5x जूम टेलीफोटो लेंस की सुविधा दी गई है,

दूसरी तरफ iPhone 15 Pro Max में Subtle variations और इमेज प्रोसेसिंग और कलर साइंस का भी आप्शन दिया हुआ है. इसके अलावा Pixel 8 Pro पर यूनिक AI-एन्हांस्ड फीचर्स भी दिए हुए हैं. iPhone 15 Pro Max पर ProRAW और ProRes की मदद से आपके विडियो की क्वालिटि काफी बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें:-

Work From Home Scam: वर्क फ्रॉम होम का ऑफर शख्स को पड़ा भारी, गंवा दिए 20 लाख रुपये से ज्यादा 

Source link