Google Pixel 9 से कितना अलग होगा Google Pixel 9a? लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफेकशन और फीचर्स

Google Pixel 9 गूगल के नए मिड-रेंज फोन पिक्सल 9a को लेकर पिछले काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फोन के प्राइस से लेकर कलर और बाकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पिक्सल 9a मार्च में लॉन्च हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसमें भी गूगल का टेन्सर G4 चिपसेट मिलेगा, जो पिक्सल 9 लाइनअप के अन्य स्मार्टफोन्स में मिलता है. इसका मतलब है कि आगामी फोन आपके डेली रूटीन की गतिविधियों के साथ-साथ गेमिंग और हैवी ऐप्स को आसानी से हैंडल कर सकेगा.

कितनी होगी स्टोरेज?

फोन में 8GB LPDDR5X RAM मिलने के कयास हैं, जिससे मल्टी-टास्किंग आसान होगी. साथ ही आपको 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव कर सकेंगे.

फोन के लीक फीचर्स

फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पिक्सल 9a में 1080 x 2424 रेजोल्यूशन के साथ 6.285-इंच की स्क्रीन मिलेगी. इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120Hz का पैनल होगा. इससे आपको स्क्रॉलिंग से लेकर एनिमेशन देखने तक का अनुभव शानदार रहेगा. डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो गूगल इसमें 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1,800 निट्स की HDR ब्राइटनेस देगी, जिससे आपको धूप के दौरान स्क्रीन देखने में परेशानी नहीं होगी. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 होगा.

फोटो और वीडियो के शौकीन लोगों के लिए गूगल पिक्सल 9a डुअल-कैमरा सेटअप से लैस होगा. इसमें 48MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा. इसी 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर को फ्रंट-कैमरा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कैमरा फीचर्स की लिस्ट में नाइट साइट, एस्ट्रोफोटोग्राफी, सुपर-रेजॉल्यूशन जूम आदि शामिल हैं.

बैटरी होगी दमदार

रिपोर्ट्स की मानें तो पिक्सल 9a में 5,100mAh की दमदार बैटरी होगी. चार्जिंग के लिए इसमें 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस सपोर्ट मिलेगा. धूल और पानी से बचाव के लिए इस फोन को IP68 रेटिंग दी गई है. इसके ओब्सिडियन, पोर्सेलेन, आइरिस और पीओनी समेत 4 कलर में आने की उम्मीद है. यह एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा और इसे 7 सालों तक लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट मिलती रहेगी.

कितनी होगी कीमत?

इसकी कीमत 42,300 रुपये (128GB मॉडल के लिए) से शुरू होकर 46,500 रुपये तक जा सकती है. हालांकि, भारत में लॉन्च होने पर इसकी कीमत में अंतर हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

सर्दियों में रूम हीटर बन सकता है जानलेवा! इस्तेमाल के दौरान भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Source link

Leave a Comment