भारत में बनेगा फोन, खरीदेगी दुनिया, गूगल करने जा रहा कुछ बेहद खास

नई दिल्ली. गूगल भारत में बने पिक्सल फोन को यूरोप और अमेरिका में बेचने की योजना बना रही है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस बारे में फॉक्सकॉन और डिक्सन की सहायक कंपनी पैडगेट से बात कर रही है. ये दोनों कंपनियां कॉन्ट्रेक्टर मैन्युफैक्चरर्स हैं जो ओरिजन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर के लिए इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती हैं. खबर के मुताबिक, गूगल ने फॉक्सकॉन के तमिलनाडु वाले प्लांट में ट्रायल मैन्युफैक्चरिंग शुरू भी कर दी है.

मनीकंट्रोल को यह जानकारी इस मामले से सीधे तौर पर जुड़े एक सूत्र ने दी है. सूत्र ने कहा है कि डिक्सन द्वारा गूगल पिक्सल का बेस वेरिएंट बनाया जाएगा. वहीं, प्रो वेरिएंट का निर्माण फॉक्सकॉन करेगी. डिक्सन इस साल के अंत तक गूगल को अपनी क्लाइंट लिस्ट में शामिल कर सकता है. खबर के मुताबिक, भारत में पिक्सल की मांग कम है इसलिए यहां बने फोन्स को बाहर निर्यात किया जाएगा और गूगल भारत सरकार की पिक्सल योजना का लाभ उठाएगी.

ये भी पढ़ें- सीमेंट कारोबार में अडानी से दो-दो हाथ करने की तैयारी में कुमार मंगलम बिड़ला, खरीद सकते हैं यह कंपनी

दूसरी छमाही में घोषणा
सूत्र के अनुसार, गूगल इस बारे में घोषणा साल की दूसरी छमाही में करेगा. उन्होंने कहा कि पहले भारत में बने फोन से यूरोप में आपूर्ति की जाएगी और फिर अमेरिका में भी इन फोन की सप्लाई होगी. कंपनी सितंबर में भारत में पिक्सल का कमर्शियल उत्पादन शुरू करेगी और एक बार उत्पादन स्थिर होने के बाद निर्यात शुरू किया जाएगा.

कंपनी की ओर से अधिकारिक बयान नहीं
गूगल ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. डिक्सन ने भी मनीकंट्रोल के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं, फॉक्सकॉन ने कहा है कि वह अपने क्लाइंट्स से जुड़ी बातों पर टिप्पणी नहीं रखते हैं और उनकी गोपनीयता बनाए रखते हैं. हालांकि, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा था कि गूगल राज्य में पिक्सल का निर्माण करेगी.

Source link