Google Using Tips: आज के टाइम में कुछ भी सर्च करना हो तो हम तुरंत गूगल पर पहुंच जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है गूगल पर कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें सर्च करने पर आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो सकता है जो सर्च करने पर हमें जेल में पहुंचा सकता है तो आइए आपको बताते हैं.
अगर आप गूगल सर्च (Google Search) के बारे में नहीं जानते हैं तो आपका यह जानना जरूरी है कि अगर इसके इस्तेमाल में सावधानी न बरती जाए तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल गूगल के अपने नियम और कानून हैं. अगर आप कुछ ऐसा गूगल पर सर्च करते हैं जो कि गूगल के नियमों के विरुद्ध है तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
यहां हम आपको इन्हीं नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि इनको सर्च करने पर पाबंदी क्यों लगाई गई है.
चाइल्ड पॉर्न सर्च करना
चाइल्ड पॉर्न के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में सरकार चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हो चुकी है. गूगल पर चाइल्ड पोर्न को सर्च करना या फिर देखना और यहां तक कि इससे संबंधित कुछ भी शेयर करना अपराध है. यदि आप इनमें से कुछ भी करते पाए जाते हैं तो आपको गूगल के नियमों और कानूनों का उल्लंघन करने के जुर्म में आप पर कार्रवाई हो सकती है और आपको जेल जाना पड़ सकता है.
बम बनाने का तरीका सर्च करना
कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं कुछ पढ़ लेते हैं या देख लेते हैं और हम उसे गूगल पर सर्च करना शुरू कर देते हैं जबकि हमारा उससे कोई मतलब भी नहीं होता है, जैसे कि बम कैसे बनाया जाता है. अतः इस तरह के सर्च पर साइबर सेल हमेशा अपनी नजर रखता है. इसलिए ऐसी चीजों को गूगल पर सर्च करने से बचना चाहिए.
गर्भपात से संबंधित सर्च
भारत में गर्भपात को लेकर भी कुछ कानून बनाए गए हैं, जिनके अन्तर्गत डॉक्टर से सलाह किए बगैर गर्भपात नहीं कराया जा सकता है. अतः गूगल पर गर्भपात के तरीकों को सर्च करना भी अपराध है जिसके लिए आप पर कार्यवाही हो सकती है.
प्राइवेट वीडियो या फोटो शेयर करना
इसी के साथ आप गूगल पर न तो किसी की प्राइवेट वीडियो शेयर कर सकते हैं और ना ही फोटो. क्योंकि किसी की परमिशन के बिना ये फोटो या वीडियो शेयर करना अपराध है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. इसके साथ ही गूगल पर किसी रेप पीड़िता का नाम, पहचान, पता भी उजागर करना अपराध की श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें;-
GTA 6 Leaks: यहां पढ़ें इस धांसू गेम की 5 कंफर्म डिटेल्स, जानें लॉन्च डेट से लेकर गेमप्ले तक सबकुछ