नई दिल्ली. टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GTL Infrastructure Limited) का शेयर स्टॉक मार्केट में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. बीते सप्ताह इस शेयर ने लगतार उपर सर्किट लगाया है. शुक्रवार के कारोबारी दिन में इसकी क्लोजिंग 4.82% की बढ़ोतरी के साथ 4.13 रुपये पर हुई थी. यह इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है.वहीं एक महीने में ये शेयर 2.43 रुपये की बढ़त के साथ 142.94% का रिटर्न दे चुका है. इस शेयर के 52 का लोवर सर्किट 0.70 पैसे रहा है. एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 385.88% का तगड़ा रिटर्न दिया है.
जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GTL Infrastructure Limited) भारत में एक लीडिंग प्राइवेट टेलीकॉम टावर कंपनी है, जो अलग-अलग तरह की टेलीकॉम सर्विसेज प्रदान करती है. भारत में 22 टेलीकॉम सर्किलों में संचालित 28,000 से अधिक टेलीकॉम टावरों के विशाल नेटवर्क के साथ, जीटीएल इंफ्रा अपनी हाई नेटवर्क उपलब्धता और अपटाइम के लिए जानी जाती है.
LIC समेत कई बैंकों की बड़ी हिस्सेदारी
जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की भी हिस्सेदारी है. इस कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी 3.33% है. LIC के अलावा इस कंपनी में कई बड़े सरकारी और निजी बैंकों ने भी निवेश किया है. उदाहरण के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास 12.07% हिस्सेदारी है.
इसी तरह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास 7.36% और बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 5.68% हिस्सेदारी है. इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक 5.23% हिस्सेदारी जबकि केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के पास क्रमशः 4.05% और 3.33% हिस्सेदारी है. इस कंपनी का मार्केट कैप 5,315 करोड़ रुपये का है.
Tags: Business news, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 09:02 IST