बच्चों के लिए घर बनाने वाली या कहें कि बच्चों की सुविधाओं को केंद्र में रखकर हाउसिंग सोसायटी बनाने वाली रियल एस्टेट कंपनी आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने बड़ा धमाका किया है. बच्चों पर केंद्रित अपने प्रोजेक्ट आशियाना अमाराह के चौथे चरण के पहले दिन ही कुल 280 यूनिट में से 168 यूनिट की बिक्री कर दी है. जिनकी कीमत करीब 403.49 करोड़ रुपये है. यह हाउसिंग प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 93 में है जहां इन प्रीमियम 3 बीएचके यूनिट को बनाया गया है.
बता दें कि बच्चों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण के अलावा विभिन्न प्रकार की खेल, एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और सुविधाओं वाली इस सोसायटी में ऐसी-ऐसी सुविधाएं हैं जिनके बारे में सुनकर किसी का भी दिल खुश हो जाए. यही वजह है कि अपने बच्चों के लिए बेहतर सोसायटी की चाह रखने वाले पेरेंट्स ने इसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स दिया है.
ये भी पढ़ें
गुड़गांव के सेक्टर 93 में बच्चों की सुविधाओं वाली हाउसिंग सोसायटी लांच हुई है.
ये हैं इस सोसायटी में बच्चों के लिए सुविधाएं
आशियाना अमाराह लगभग 22 एकड़ में फैली है और इसके अंदर 30,000 से अधिक वर्ग फुट का क्लब हाउस भी है. इसके अलावा अपार्टमेंट में बड़ी बालकनी और विशेष डैक के साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं की व्यवस्था की है.
. लर्निंग हब- सोसायटी में बने एक लर्निंग हब में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों के लिए अलग-अलग रूम्स हैं, जैसे डांस रूम, म्यूजिक रूम, स्टडी रूम, एक्टिविटी रूम, रीडिंग रूम और आर्ट एंड क्राफ्ट रूम
. प्ले स्ट्रीट एरिया- इसमें बच्चों के लिए ट्री हाउस, रिबन सीटिंग, इंटरेक्टिव फाउंटेन या वॉटर प्ले, हॉपस्कॉच, किड प्ले एरिया, मेज, स्टेप्ड ग्रीन टैरेस, टनल प्ले, साइकिलिंग रैंप, हाफ बास्केटबॉल, सेंट्रल फीचर ट्री, परगोला नेट प्ले एरिया आदि.
. स्पोर्ट्स एरियाज- टेनिस, बास्केटबॉल, नेट क्रिकेट, स्विमिंग पूल, स्केट पार्क, स्क्वैश कोर्ट कोर्ट और बेडमिंटन कोर्ट
. पार्क- वॉटर कैस्केड, माउंड वॉकवे, कैनोपी एंड गेजेबो, पार्टी लॉन, स्टैप्ड प्लाजा, फॉरेस्ट थिकेट, सेंडपिट, एडवेंचर एंड प्ले एरिया
. इनके अलावा जिम, कैफेटेरिया, स्पोर्ट हॉल, बिलियर्ड एंड टीटी की भी सुविधा यहां मौजूद है.
इस सोसायटी को लेकर आशियाना हाउसिंग के जेएमडी अंकुर गुप्ता ने कहा, ‘आशियाना अमाराह के चरण 4 को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया और इतने कम समय में 280 में से 168 इकाइयों की सफल बुकिंग बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए घरों की बढ़ती मांग को दर्शाती है. यह प्रोजेक्ट बच्चों के विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने वाले खासतौर पर शहरी परिवारों को आकर्षित कर रहा है.’
गुरुग्राम के सेक्टर 93 में स्थित, आशियाना अमाराह एनएच 8 और द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करता है, साथ ही मानेसर और अन्य प्रमुख क्षेत्रों तक आसान पहुंच प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें
दुबई की तरह और उंची हो जाएंगी इस शहर की इमारतें, NCR में यहां होने जा रहा बड़ा बदलाव
Tags: Gurgaon S07p09, Gurugram, Own flat
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:00 IST