हर्षद मेहता का चहेता शेयर, कौढ़ियों के भाव उठाया, अब कीमत 500 के पार

Harshad Mehta Stocks: 1990 के दशक में शेयर बाजार में हर्षद मेहता की तूती बोलती थी. वो जिस शेयर पर अपनी राय जाहिर करता, लोग उसे खरीदने लगते. हर कोई हर्षद मेहता के स्टॉक टिप्स का इंतजार करता था. हर्षद मेहता ने कई नामी शेयरों में अपने क्लाइंट्स का पैसा लगाया और उन्हें 2-3 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया. इन शेयरों में एसीसी सीमेंट, टाटा स्टील और हीरो मोटोकॉर्प जैसे नामी कंपनियों के शेयर शामिल थे. इस दौरान हर्षद मेहता ने एक टायर स्टॉक पर भी पैसा लगाया.

इस शेयर का नाम है अपोलो टायर्स, 1992 में Apollo Tyres Limited के शेयर का भाव ₹21 था, लेकिन आज इसकी कीमत 527 रुपये है. अपोलो टायर्स लिमिटेड दुनिया की 7 वीं सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी है. आइये आपको बताते हैं इस कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को कितना रिटर्न दिया.

ये भी पढ़ें- मिड और स्मॉल कैप से मोहभंग, किन ‘सीक्रेट’ स्कीमों में डल रहा सबसे ज्यादा पैसा? जानें अंदर की बात

शेयर ने मालामाल किया साल दर साल

अपोलो टायर्स के शेयरों ने इस साल अब तक 16 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में यह रिटर्न 22 फीसदी से ज्यादा है. इस शेयर ने 5 साल में 181 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया यानी इस अवधि में अपोलो टायर्स के शेयरों ने निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर दिया. वहीं, 25 साल पहले साल 1999 में अपोलो टायर्स के शेयर 5 रुपये के भाव पर थे. इसके बाद से अब तक इन शेयरों ने 7900 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कंपनी में थी हर्षद की हिस्सेदारी

अपोलो टायर्स में खुद हर्षद मेहता की हिस्सेदारी थी. हर्षद की मौत के बाद सालों तक स्टैक को लेकर केस चला और 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने अपोलो टायर्स के प्रमोटर्स से हर्षद की फैमिली को 4.95 फीसदी हिस्सेदारी लौटाने को कहा.

हर्षद मेहता, भारतीय शेयर बाजार में एक ऐसा सितारा रहा, जो पहले खूब चमका और फिर बुरी तरह टूटा. हर्षद मेहता को 1990 के दशक में शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता था. लेकिन अप्रैल 1992 में हुए शेयर बाजार घोटाले ने हर्षद मेहता का कच्चा-चिट्ठा देश के सामने लाकर रख दिया.

Tags: Bank scam, Business news, Stock market today

Source link