यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर एचडीएफसी बैंक ने लिया बड़ा फैसलायूपीआई के जरिए 100 रुपये से ज्यादा रकम भेजने पर ही SMS भेजेगा एचडीएफसी बैंक 500 रुपये से ज्यादा रकम रिसीव करने पर ही SMS भेजेगा एचडीएफसी बैंक
नई दिल्ली. देश में यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. रोजमर्रा का सामान खरीदना हो या फिर किसी को पैसे भेजने हो हर जगह यूपीआई हमारी मदद करता है. अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहक के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है. बैंक के ग्राहकों को एक निश्चित रकम से कम अमाउंट का यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Ttransaction) करने पर एसएमएस नहीं मिलेगा. यह फैसला 25 जून, 2024 से लागू हो रहा है.
बैंक की तरफ से ग्राहकों को भेजी गई जानकारी में बताया गया है कि 25 जून, 2024 से आपके एसएमएस अलर्ट सर्विस में कुछ बदलाव किया जा रहा है. अगर आप किसी को यूपीआई के जरिए 100 रुपये से ज्यादा अमाउंट भेजते हैं, तभी एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा. इसके अलावा, अगर आप 500 रुपये से ज्यादा अमाउंट प्राप्त करते हैं, तभी एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा. हालांकि, सभी प्रकार के ट्रांजैक्शन के लिए ईमेल अलर्ट भेजे जाते रहेंगे.
HDFC बैंक SMS को लेकर बदलाव क्यों कर रहा है?
बैंकिंग रेगुलेशन के तहत 5,000 रुपये से ज्यादा के प्रत्येक ट्रांजैक्शन के लिए टेक्स्ट मैसेज की जरूरत होती है. इसके बावजूद, बहुत से बैंक लो-वैल्यू के डेबिट के लिए भी मैसेज भेजते हैं. बैंकर्स के मुताबिक, बल्क एसएमएस मैसेज की कीमत 0.01-0.03 रुपये प्रति एसएमएस होती है. यूपीआई ट्रांजैक्शन का दैनिक औसत लगभग 40 करोड़ है, जबकि बैंक हर दिन टेक्स्ट मैसेज अलर्ट पर कई करोड़ खर्च करते हैं.
साल 2016 में शुरू हुई थी UPI की सुविधा
बता दें कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. साल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी. यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है.
Tags: Hdfc bank, UPI Payment
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 19:25 IST