नई दिल्ली. अगर आप एचडीएफसी (HDFC) बैंक में फिक्स्ड डिपाॅजिट अकाउंट खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बजट पेश होने के बाद प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC ने 3 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज दर को 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. नई दरें 24 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी. बढ़ोतरी के बाद, बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान कर रहा है जिनकी मैच्योरिटी 55 महीने तक की अवधि होगी.
एचडीएफसी बैंक आम नागरिकों के लिए 7 से 29 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले डिपाॅजिट पर 3% ब्याज दर दे रहा है। 30 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले डिपाॅजिट पर 3.50% ब्याज मिलेगा, जबकि 46 दिनों से छह महीने के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50% ब्याज मिलेगा। छह से नौ महीने के बीच मैच्योर होने वाले डिपाॅजिट्स पर बैंक 5.75% ब्याज दर देता है। वहीं नौ महीने से अधिक और एक साल से कम समय के बीच मैच्योर होने वाले डिपाॅजिट्स पर ग्राहकों को 6% ब्याज दर दिया जा रहा है.
ब्याज दरों में बदलाव
एक वर्ष से लेकर 15 महीने से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाले डिपाॅजिट पर 6.60% ब्याज मिलेगा, जबकि 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाले एफडी पर 7.10% ब्याज मिलेगा. बैंक 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम अवधि के लिए 7.25% ब्याज देता है. एचडीएफसी बैंक 21 महीने से लेकर दो साल और ग्यारह महीने से कम अवधि के लिए मैच्योर होने वाले एफडी पर 7% ब्याज दर प्रदान कर रहा है.
इस अवधि के एफडी पर बढ़ा ब्याज
बैंक ने 2 वर्ष 11 महीने (35 महीने) की अवधि के एपडी पर ब्याज दर 20 बीपीएस बढ़ाकर 7.15% से 7.35% कर दिया है और 4 वर्ष 7 महीने (55 महीने) की अवधि पर 20 बीपीएस बढ़ाकर 7.20% से 7.40% कर दिया है.
सीनियर सिटिजन्स के लिए नए एफडी रेट
बैंक सामान्य नागरिकों को 4 साल 7 महीने (55 महीने) के एफडी पर 4.40% का इंटरेस्ट रेट दे रहा है. जबकि समान अवधि में वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 7.90% है.
Tags: Bank interest rate, Business news, Hdfc bank, Interest Rates
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 08:25 IST