नई दिल्ली. अगर आपके पास प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Credit Card) है, तो यह खबर आपके काम की है. अब एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करना महंगा हो जाएगा. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके थर्ड पार्टी प्लेटफार्मों पर किए गए रेंट पेमेंट (Rent Payments) के लिए नए चार्ज की घोषणा की है.
बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डहोल्डर्स द्वारा क्रेड (CRED), पेटीएम (Paytm), मोबिक्विक (Mobikwik), फ्रीचार्ज (Freecharge) जैसे थर्ड पार्टी प्लेटफार्मों के जरिए से किए गए रेंट पेमेंट पर 1 फीसदी शुल्क लगाने का ऐलान किया है. इस शुल्क की कैपिंग 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शम होगी. ये नए नियम 1 अगस्त से लागू होंगे.
ये भी पढ़ें- LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक, बस बनवाना होगा यह क्रेडिट कार्ड
थर्ड पार्टी ऐप्स से रेंट पेमेंट
आमतौर पर पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, क्रेड, रेडजिराफ, माईगेट, मैजिकब्रिक्स जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जो लोगों को क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने की अनुमति देते हैं. ये थर्ड-पार्टी ऐप्स क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस भी लेते हैं.
Tata Neu Credit कार्ड्स में होने वाले बदलाव
टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) और टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card) के जरिए किए जाने वाले यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) पर मिलने वाले कैशबैक स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. ये बदलाव 1 अगस्त, 2024 से लागू होंगे. अब इन कार्ड्स को टाटा न्यू ऐप से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करने पर ज्यादा फायदा मिलेगा और थर्ड पार्टी ऐप से लिंक कर यूपीआई पेमेंट करने पर कम फायदा मिलेगा.
Tags: Credit card, Hdfc bank, Paytm
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 18:48 IST