पुरानी यादें ताजा कर देंगे Nokia के ये फीचर फोन, UPI हो या YouTube सब मिलेगा

Nokia 235 4G and Nokia 220 4G Feature Phone Launched: HMD मोबाइल ने भारत में दो फीचर फोन लॉन्च किए हैं. इनमें से पहला फोन Nokia 235 4G है तो वहीं दूसरा फोन Nokia 220 4G है. जैसा कि नाम से जाहिर हो रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन आपको 4जी कनेक्टिविटी के साथ मिलने वाले हैं. ये दोनों फीचर फोन ही जबरदस्त फीचर रखते हैं और IPS डिस्प्ले से लैस है. कीमत की बात की जाए तो दोनों मॉडल की अलग-अलग कीमत है. 

Nokia 235 4G (2024) को तीन कलर में लॉन्च किया है. इसमें आपको ब्लैक, ब्लू और पर्पल शेड्स मिल जाएंगे. इसके अलावा Nokia 220 4G (2024) में आपको दो ही कलर मिलेंगे जो कि ब्लैक और पीच कलर हैं. अब फोन की कीमत की बात करते हैं. Nokia 235 4G (2024) की कीमत 3 हजार 749 रुपये है तो वहीं Nokia 200 4G (2024) की कीमत 3 हजार 249 रुपये है.

अब आप सोच रहे होंगे कि इस फोन को कैसे खरीदा जा सकता है तो हम आपकी ये परेशानी भी दूर कर देते हैं. इस फोन को खरीदने के लिए आप अमेजन इंजिया, HMD डॉट-कॉम और देशभर के रिटेल आउटलेट्स से इसे खरीद सकते हैं. 

Nokia फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया ने समान स्पेसिफिकेशन्स वाले फीचर फोन लॉन्च किए हैं. फोन में आपको 2.8 इंच का IPS डिस्प्ले मिलने वाला है . अगर इन दोनों फोन में बड़े अंतर की बात करें तो वो बस कैमरे का फर्क हैं. हैं. Nokia 235 4G (2024) 2 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि नोकिया 220 में नहीं है. इस डिवाइस में आप UPI ऐप भी यूज कर सकते हैं. 

इन दोनों फोन के फीचर्स लगभग सेम ही है. दोनों ही फोन में आपको यूनिसॉक T107 प्रोसेसर मिलने वाला है, 64MP रैम, S30+ सॉफ्टवेयर मिलने वाला है. टाइप सी पोर्ट, 9.8 घंटे का टॉकटाइम और 1450 mAh बैटरी मिलने वाली है. 

यह भी पढ़ें:-

बारिश में वीडियो बनाएं या झरनों में करें यूज! OPPO का ये फोन है भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन 

Source link