नई दिल्ली. नोकिया, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग जैसी कंपनियां दुनियाभर में मशहूर हैं. क्या आप जानते हैं कि ये कंपनियां कितने साल पुरानी है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनिया के उन मशहूर कंपनियों की लिस्ट जारी की है जो सबसे पुरानी हैं. इस लिस्ट में टॉप-10 में नोकिया, तोशिबा, निनटेंडो, हिताची, आईबीएम, पैनासोनिक, डिज्नी, मोटोरोला, सैमसंग और एचपी शामिल हैं.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट में पहले स्थान पर नोकिया है. नोकिया की शुरुआत 1865 में फिनलैंड में हुई थी. ये कंपनी 159 साल की है. सूची में दूसरे पायदान पर तोशिबा है. जापान की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी तोशिबा 149 साल पुरानी है. जापानी मल्टीनेशनल वीडियो गेम कंपनी निनटेंडो 134 साल पुरानी है. इसका मुख्यालय जापान के क्योटो में है.
Age of companies:
Nokia: 159
Toshiba: 149
Nintendo: 134
Hitachi: 114
IBM: 113
Panasonic: 106
Disney: 100
Motorola: 95
Samsung: 86
HP: 85
Sony: 78
Microsoft: 49
Apple: 48
Dell: 40
Huawei: 36
Amazon: 29
Netflix: 26
Google: 25…— World of Statistics (@stats_feed) June 26, 2024