एक पार्टी ने बदल दी थी इस एक्टर की जिंदगी, सलमान के साथ भी कर चुके हैं मूवी

लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: संतोष शुक्ला को बिग बॉस और सलमान के साथ जय हो जैसी फिल्मों देखा जा चुका है. उनका जन्म लखनऊ में हुआ. लखनऊ के ही हजरतगंज के कैथेड्रल स्कूल से उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद क्रिश्चियन कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. लखनऊ की तंग गलियों में खेलने वाले संतोष शुक्ला की किस्मत नए साल की एक पार्टी ने बदल दी. यही पार्टी उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट रही.

न्यू ईयर पार्टी ने बदल दी संतोष की किस्मत
इस पार्टी में के बाद उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिलते चले गए और आज बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त माने जाते हैं. संतोष शुक्ला ने अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए बताया कि बचपन से ही उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. अपनी हाइट और पर्सनालिटी की वजह से वह आर्मी में जाना चाहते थे. लोग भी उन्हें आर्मी में जाने की सलाह देते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

जब एकता कपूर से हुई मुलाकात
उन्होंने बताया कि नए साल की पार्टी करने के लिए दोस्तों के साथ मुंबई गए थे. वहां एकता कपूर से उनकी मुलाकात हुई. फिर छोटे पर्दे पर आए. टीवी सीरियल किया. चंद्रकांता में काम किया. लेकिन उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बना बिग बॉस सीजन 6. जहां पर वह उस शो को जीत तो नहीं पाए, लेकिन सलमान खान का दिल जीत लिया. उन्हें जय हो और दबंग पार्ट 3 जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.

मां को भी ले जाना चाहते हैं मुंबई
संतोष शुक्ला ने बताया कि वह अपनी मां को मुंबई ले जाना चाहते हैं. लेकिन मां को लखनऊ से बहुत ज्यादा प्यार है, क्योंकि यह शहर हम लोगों के दिल में बसता है. उन्होंने बताया कि आने वाले वक्त में वह कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. फिलहाल अभी उनकी गुलाबी रेवाड़ी वेब सीरीज ओटीटी पर आएगी.

FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 16:27 IST

Source link