WhatsApp पर आपके पार्टनर सबसे ज्यादा चैट किससे करते हैं? इस सीक्रेट ट्रिक से तुरंत चलेगा पता!

WhatsApp Secret Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के देश-दुनिया में करोड़ो यूजर्स हैं, जोकि दिन रात इस मैसेजिंग ऐप का यूज करते हैं. यूजर इस ऐप में चैट के साथ फोटो, वीडियो और जरूरी फाइल्स जैसे अपने कांटेक्ट को शेयर कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप का सीक्रेट फीचर

इसी वजह से व्हाट्सऐप समय-समय पर यूजर्स का एक्सपीरियंस अच्छा करने के लिए नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सऐप में एक ऐसा फीचर भी है, जोकि ये बता सकता है कि आप सबसे ज्यादा किस कॉन्टेक्ट से बात करते हैं. इस सीक्रेट फीचर के जरिए कोई भी बड़ी आसानी से पता लगा सकता हैं कि आप व्हाट्सऐप पर सबसे ज्यादा किस यूजर से बात करते हैं. 

अगर आपको अपने पार्टनर के बारे में यह जानना चाहते है कि वो व्हाट्सऐप पर सबसे ज्यादा किस यूजर से बात करता या करती है तो आपको बस सेटिंग्स में जाकर Manage Storage में जाना होगा. वहां से आपको पता चल जाएगा कि आपके पार्टनर सबसे ज्यादा बात किस इंसान से करते हैं.

इसके लिए फॉलों करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले फोन में व्हाट्सऐप को ओपन करें.
  • इसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
  • फिर आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको स्टोरेज एंड डेटा सेक्शन दिखाई देगा, उसको ओपे करें.
  • उसके बाद जो सेक्शन ओपन होकर आएगा, उसमें सबसे पहला ऑप्शन मैनेज स्टोरेज का होगा. 
  • मैनेज स्टोरेज ऑप्शन को ओपेन करें.
  • इसके बाद आपको चैट्स की एक कंप्लीट लिस्ट नजर आएगी.
  • लिस्ट में जिस यूजर का नाम सबसे ऊपर है, उसी से सबसे ज्यादा चैट (सबसे ज्यादा फोटो और वीडियो भी उसी के साथ शेयर हुए ) हुई है. 

इस बात पर गौर करें कि व्हाट्सऐप में हम जिस कॉन्टैक्ट से सबसे ज्यादा चैट या मीडिया फाइल्स शेयर करते हैं, उसी चैट से सबसे ज्यादा स्टोरेज की खपत होती है. ऐसे में आप मैनेज स्टोरज में जाकर देख सकते हैं कि सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत किस कॉन्टैक्ट के साथ हुई है. उसका मतलब होगा कि उसी कॉन्टैक्ट के साथ सबसे ज्यादा चैट और मीडिया फाइल्स को शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: 

Prime Day Sale 2024: इस सेल के दौरान इस्तेमाल करें ये शॉपिंग टिप्स, फिर बच जाएंगे आपके हजारों रुपये!

Source link