नई दिल्ली. अगर आपकी सैलरी लाख रुपये से कम है तो करोड़पति बनना जरूर आपको किला फतह करने जैसा लगेगा. लेकिन आप कंपाउंडिग की मदद से केवल 15 साल में यह काम कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8-4-3 का नियम याद रखना होगा. इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जितनी भी सलाह आपको मिलेंगी उसमें आमतौर पर एक बात समान होती है और वह है कि आप लंबे समय तक निवेशित रहे हैं. यह नियम भी उसी सिद्धांत पर काम करता है.
जब आप पैसा निवेश करते हैं तो इसका असर तुरंत नहीं दिखता है, लेकिन समय बीतने के साथ इसका असर साफ दिखने लगता है. यह दर्शाता है कि निवेश में धैर्य महत्वपूर्ण है. केवल धैर्य रखने वाले निवेशक ही निवेश का लाभ उठाते हैं और कंपाउंडिंग का कमाल जादू देखते हैं. थोड़े से अनुशासन और कंपाउंडिंग की शक्ति के साथ, आप आसानी से अपने पैसे को कई गुना बढ़ा सकते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि 1 करोड़ रुपये कमाने में कितना समय लगता है? इसका उत्तर इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना निवेश करते हैं और आपको अपने निवेश पर कितना रिटर्न मिलता है. लेकिन 1 करोड़ रुपये कमाना उतना मुश्किल नहीं है जितना आपने शुरू में सोचा होगा.
कंपाउंडिंग का लाभ
कंपाउंडिंग आपके शुरुआती निवेश पर आपको कई बार रिटर्न कमाने का मौका देता है. इससे आपका निवेश कई गुना बढ़ जाता है. आप जो निवेश करते हैं उस पर मिलने वाले रिटर्न को मिलाकर जो रकम बनती है उसे फिर से इन्वेस्ट कर दिया जाता है. इसे ही कंपाउंडिंग कहते हैं.
8-4-3 का नियम
कंपाउंडिंग के 8-4-3 नियम का पालन करके आप अपने पैसे को तेजी से बढ़ने में मदद कर सकते हैं. एक उदाहरण से समझते हैं कि यह नियम पैसा कैसे बढ़ाता है. मान लीजिए कि आप हर महीने 20,000 रुपये एक ऐसे उपकरण में निवेश करते हैं जो प्रति वर्ष 12% ब्याज देता है. इस तरह से आप आठ वर्षों में 32 लाख रुपये कमाएंगे. पहला 32 लाख रुपये 8 साल में बनता है, लेकिन अगला 32 लाख उसी ब्याज दर पर सिर्फ 4 साल में बनता है. 12 वर्षों के अंत में इस तरह से आपको पास 64 लाख रुपये का निवेश होगा. अब अगर इसे 3 साल के लिए और छोड़ दिया जाए और 20,000 रुपये का निवेश जारी रख जाए तो इन सालों में आपके द्वारा जुटाई गई राशि 64 लाख रुपये से बढ़कर 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगी.
Tags: Business news, Earn money
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 11:16 IST