<p style="text-align: justify;">गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ो लोग करते हैं. इस प्लेटफार्म के 2 बिलियन से भी ज्यादा मंथली यूजर्स हैं. हर कोई या तो यूट्यूब पर वीडियो देख रहा है फिर इसे अपलोड कर रहा है. हर 60 सेकंड के भीतर इस प्लेटफार्म पर 500 घंटे का कंटेंट अपलोड होता है. आज हम अपका ये बताने वाले हैं कि आप कैसे AI का इस्तेमाल करते हुए यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">AI की मदद लेकर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छा कंटेंट प्रोड्यूस कर सकते हैं. स्क्रिप्ट लिखने से लेकर वीडियो को एडिट करने तक, आप AI टूल्स का इस्तेमाल कर अपने काम को आसान बनाने के साथ-साथ मोटा पैसा कमा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI ऐसे करेगा आपकी मदद </strong></p>
<p style="text-align: justify;">AI की मदद लेकर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए अच्छा कंटेंट ढूंढ सकते हैं. अपने चैनल का थीम डिसाइड करने के बाद आप गूगल ट्रेंड, चैट जीपीटी जैसे टूल्स की मदद लेकर अपने चैनल के लिए इन-डेप्ट नॉलेज वाली वीडियो बना सकते हैं. जितना अच्छा आपका कंटेंट होगा, आपके साथ उतने नए व्यूअर्स जुड़ेंगे और आपकी कमाई बढ़ेगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्वॉलिटी कंटेंट पर दें ध्यान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एकबार जब आपने अपने चैनल की थीम डिसाइड कर ली हो, इसके बाद आप क्वॉलिटी कंटेंट पर काम करें. क्वॉलिटी कंटेंट के लिए आप अलग-अलग AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप फोटो आदि भी एआई की मदद से जनरेट कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>AI की मदद से बनाएं वॉइसओवर </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">आप अपने चैनल के लिए AI की मदद से वॉइसओवर भी कर सकते हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई टूल्स मौजूद हैं जिन्हें आप स्क्रिप्ट देकर वॉइसओवर ले सकते हैं. आप वॉइस को ऑनलाइन चेंज भी कर सकते हैं. कहने का मतलब बस इतना है कि आप AI की मदद लेकर कंटेंट को ढूंढ, एडिट और मॉडिफाई कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong> ट्रैफिक लाने के लिए करें ये काम </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">वीडियो बनाने और अपलोड करने के बाद चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए आप इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करें. इनदिनों हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव है. इसके जरिए आप अपने चैनल की व्यूअरशिप बड़ा सकते हैं, जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>AI एनालिटिक्स टूल का करें इस्तेमाल </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">कम्पटीशन के इस दौर में अपने कंटेंट को फास्ट और टाइमली अपलोड करने के लिए आप AI एनालिटिक्स टूल की मदद ले सकते हैं. इससे आपको बाजार में चले रहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में पता लग जाएगा जिसकी मदद से आप टाइमली कंटेंट को पोस्ट कर व्यूअर्स को अपनी तरह खींच पाएंगे. आप AI एनालिटिक्स टूल जैसे कि vidIQ, TubeBuddy आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नोट</strong>, <strong><em>इस लेख के जरिए हमारा मकसद आपको ये बताना है कि आप AI टूल्स के जरिये अपने कंटेंट क्रिएशन के काम को आसानी के साथ-साथ क्रिएटिव तरीके से कर सकते हैं. ये लेख AI टूल्स के जरिए पैसे कमाने की कोई गारंटी नहीं देता है.</em></strong></p>
Source link