How To Clean Storage of Gmail: जीमेल की स्टोरेज फुल होना एक सामान्य समस्या है. बता दें कि हर यूजर को गूगल की ओर से सिर्फ 15 जीबी स्टोरेज ही मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है. यह स्टोरेज ईमेल अटैचमेंट, बड़ी फाइलें और अनचाहे ईमेल के कारण जल्दी भर जाती है. जब स्टोरेज भर जाती है, तो नए ईमेल भेजने और प्राप्त करने में परेशानी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने जीमेल को आसानी से मिनटों में खाली कर सकते हैं. इससे आपको फिर से स्टोरेज की दिक्कत नहीं होगी.
गैरजरूरी ईमेल को डिलीट करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके जीमेल में अक्सर ऐसे ईमेल होते हैं जो काम के नहीं होते. इन फालतू ईमेल को डिलीट करके स्टोरेज खाली की जा सकती है.
ट्रैश और स्पैम फोल्डर साफ करें
स्पैम और ट्रैश फोल्डर में ऐसे ईमेल जमा रहते हैं जिन्हें आपने डिलीट किया होता है या जो स्पैम होते हैं. इन्हें समय-समय पर खाली करना जरूरी है, ताकि स्टोरेज खाली हो सके.
लेबल और फोल्डर व्यवस्थित करें
जीमेल को बेहतर तरीके से चलाने के लिए अपने ईमेल को लेबल और फोल्डर में व्यवस्थित करें. इससे न केवल स्टोरेज बचती है, बल्कि ऐप की स्पीड भी बढ़ती है.
अनचाहे ईमेल से अनसब्सक्राइब करें
जो ईमेल आपके काम के नहीं हैं, उनसे अनसब्सक्राइब कर लें. इससे न केवल आपका इनबॉक्स साफ रहेगा, बल्कि फालतू ईमेल भी नहीं आएंगे.
पढ़े न गए (Unread) ईमेल डिलीट करें
- जीमेल में कई ऐसे ईमेल होते हैं जिन्हें आप कभी पढ़ते नहीं. इन्हें डिलीट करना एक बेहतर विकल्प है:
- जीमेल खोलें.
- सर्च बार में “unread” टाइप करें.
- सभी अनरीड ईमेल सिलेक्ट करें और डिलीट कर दें.
- अनावश्यक एक्सटेंशन बंद करें
जीमेल से जुड़े ऐसे एक्सटेंशन जिन्हें आप उपयोग नहीं करते, उन्हें डिसेबल कर दें. इससे अकाउंट की स्पीड बेहतर होगी. इन टिप्स को अपनाकर आप जीमेल की स्टोरेज खाली कर सकते हैं और अपनी ऐप को तेज और बेहतर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
भूलकर भी न रखें ये पासवर्ड नहीं तो तुरंत हैक हो जाएगा आपका Smartphone!