Whatsapp Feature: सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं, यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए अपडेट्स लाता रहता है. इसी को देखते हुए वॉट्सऐप ने स्टेटस प्राइवेसी को बेहतर करने के एक नए फीचर का टेस्ट कर है. इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस किसको दिखाना चाहिए और किसको नहीं ये आप खुद तय कर पाएंगे. यूजर्स भी बहुत समय से वॉट्सऐप से ऐसे फीचर लाने की मांग कर रहे थे. जिसे वॉट्सऐप ने सुन लिया है.
फिलहाल ये फीचर अभी टेस्ट ट्रायल पर है, WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.24.12.27 में देखने को मिलेगा. यूजर्स को सहूलियत देते हुए स्टेटस अपलोड करते वक्त ये पूछा जाएगा कि वो स्टेटस अपने कॉन्टैक्ट्स में किसको दिखाना चाहते हैं और किसको नहीं दिखाना चाहते. यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने के लिए वॉट्सऐप इस फीचर पर तेजी से काम कर रहा है.
इस तरह से काम करेगा नया फीचर
इस फीचर के आने के बाद यूजर वॉट्सऐप को उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विश्वास जता पाएंगे जोकि डेटा चोरी की खबरों के बाद से उठ गया था. जब भी यूजर कोई स्टेटस शेयर करेगा उस समय उनसे ये पूछा जाएगा कि उन्हें स्टेटस किससे छिपाना है और किसे दिखाना है. फिलहाल अभी स्टेटस शेयर करते वक्त यूजर्स को तीन ऑप्शन My contacts, My contacts except, Only share with शो होते हैं. वहीं, अपडेट आने के बाद यूजर्स को सिर्फ दो ऑप्शन All contacts, Specific contacts ही मिलेंगे.
यूजर्स को All contacts वाले ऑप्शन में ही ये फीचर मिलेगा जिसमें वो ये तय कर सकेंगे कि किसको स्टेटस दिखेगा और किसको नहीं. वहीं Specific contacts यूजर्स लिमिटेड कॉन्टैक्ट्स को ही आपका स्टेट्स दिखाएगा. यूजर्स को दोनों में से कोई एक ही ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
ये भी पढ़ें-
घर में लगा है हजारों का AC फिर भी नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 टिप्स से दूर होगी परेशानी