Netflix और Disney+Hotstar देखने की नहीं फुर्सत? ये ट्रिक अपना लिया तो नहीं कटेंगे मंथली चार्ज

Netflix Hotstar Subscription: अगर आप एंटरटेनमेंट लवर हैं तो Netflix और Disney Hotstar का सब्सक्रिप्शन जरूर लिया होगा. लेकिन कई बार समय न मिलने के वजह से आप इसे ज्यादा यूज नहीं करते होंगे और पैसे भी अकाउंट से कटते रहते हैं. ऐसे में आपकी मेहनत की कमाई यूं ही चली जाती है. ऐसा तब होता है जब आपका सब्सक्रिप्शन ऑटो-रिन्यू मोड में होता है. लेकिन अब इसे कंट्रोल करना बेहद आसान हो गया है. इसके लिए आपको अपने सब्सक्रिप्शन को मैन्युअल रूप से कैंसल करना होगा. आइए, हम कुछ ट्रिक्स बताते हैं, जिससे आप अपना पैसा कटने से रोक सकते हैं. 

अगर आपने Netflix और Disney Hotstar अकाउंट में ऑटो पेमेंट कट ऑप्शन चूज नहीं किया है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आप खुद से ही पेमेंट नहीं करेंगे तो आपके अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे.

कैसे बंद करें ऑटो-रिन्यू ऑप्शन?

  • सबसे पहले Netflix और Disney Hotstar में लॉग इन करें.
  • यहां प्रोफाइल में जाएं और Subscription या Account विकल्प को चुनें.
  • फिर ऑटो-रिन्यू ऑप्शन बंद कर दें, जिससे आपका सब्सक्रिप्शन अगली बार रिन्यू नहीं होगा और पैसे भी नहीं कटेंगे.

सब्सक्रिप्शन कैंसल कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग इन करें और फिर Manage Subscription ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां Cancel Subscription पर क्लिक करें. बता दें कि कि आपके सब्सक्रिप्शन की वैधता खत्म होने तक आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

सेट करें बैंक अलर्ट 

  • आप अपने बैंक खाते में अलर्ट भी सेट कर सकते हैं. इससे अनचाहे पैसे कटने पर तुरंत एक्शन ले सकते हैं.

शेयर ना करें अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी

आप सब्सक्रिप्शन से डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी हटा सकते हैं. इससे कोई भी अनचाहे सब्सक्रिप्शन शुल्क से बच सकते हैं और आपकी मर्जी के बिना पैसे भी नहीं कटेंगे.

ये भी पढ़ें-

अब कॉल करने पर सुनाई देगी ‘साइबर फ्रॉड से सावधान’ वाली ट्यून, सरकार की इस अपील को न करें नजरअंदाज

Source link

Leave a Comment