Tech Tips: मोबाइल के डब्बे को फेंका तो हो सकता है बड़ा फ्रॉड, इन 4 तरीकों से करें यूज

Old Phone Cover Use: नया फोन लेने के बाद बहुत सारे लोग कवर को दरकिनार कर देते हैं. कुछ समय बाद वो कवर पुराना होने के बाद कचरे के डिब्बे में चला जाता है. लेकिन फोन के सही कंडीशन में रहने तक कवर को फेंकने की भूल ना करें. काफी सारे लोगों को कवर की अहमियत का अंदाजा नहीं होता. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए फोन का कवर किया यूजफुल है.

बढ़ जाती है रीसेल वैल्यू

अगर आप भविष्य में अपने फोन को बेचने का फैसला करते हैं तो ओरिजनल बॉक्स होने से उसकी रीसेल वैल्यू बढ़ जाती है. खरीदार अक्सर ओरिजनल पैकेजिंग वाले प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते हैं. इससे पता चलता है कि फोन ज्यादा पुराना नहीं है और ठीक तरह से रखा गया है. इसके अलावा आप कवर को कई तरीकों से यूज कर सकते हैं. 

वारंटी एंड रिपेयर

बॉक्स पर अक्सर सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी जानकारियां होती हैं. ये जानकारियां वारंटी क्लेम या रिपेयर्स के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. साथ ही साथ भविष्य में इसका इस्तेमाल भी किसी और तरीके से हो सकता है. 

स्टोरेज एंड प्रोटेक्शन

बॉक्स का एक फायदा ये भी है कि अगर फोन के साथ मिलने वाले एक्सेसरीज इस्तेमाल में नहीं आ रहे हैं तो आप इसे सेफ तरीके से रख सकते हैं. साथ ही आप इसमें अपना पुराना फोन भी स्टोर कर सकते हैं, जिससे धूल ना पहुंचे और पुराना फोन भी खराब ना हो. 

गिफ्टिंग

फोन के कवर गिफ्टिंग में काम आ सकते हैं. अगर आप फोन किसी और को गिफ्ट कर रहे हों तो इसे देने में आपको आसानी होगी. साथ ही आप इस कवर में किसी और चीज को भी संभाल कर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Google Search: अगर Google पर सर्च किया ये शब्द तो हिलने लगेगी स्क्रीन, जानें कौन से हैं ये words

Source link