AMOLED डिस्प्ले और 32MB रैम के साथ आ गई HUAWEI की नई स्मार्टवॉच, जानें कितनी है कीमत

HUAWEI Watch GT 4: Huawei ने हालही में भारतीय मार्केट में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. देश में स्मार्टवॉच की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. खासतौर पर युवाओं में स्मार्टवॉच का काफी क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच HUAWEI Watch GT 4 को बाजार में उतार दिया है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले के साथ ही 32 एमबी का रैम भी मिलता है. इतना ही नहीं ये स्मार्टवॉच वॉटर रेसिसटेंट फीचर के साथ आती है.

HUAWEI Watch GT 4 के फीचर्स

HUAWEI Watch GT 4 में कंपनी ने 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 466 × 466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. वहीं इस स्टेनलेस स्टील बॉडी घड़ी में कई शानदार फीचर्स हैं. इसमें होम बटन और साइड बटन उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा इस नई स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर के साथ मैग्नेटोमीटर सेंसर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिया हुआ है.

साथ ही इसमें बैरोमीटर सेंसर और टेंप्रेचर सेंसर भी मौजूद हैं जो कई तरह के फंक्शन करते हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए कंपनी ने एक इन बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी प्रदान कराया है. ये स्मार्टवॉच 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है.

वहीं इस वॉच में 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट का फीचर भी दिया गया है जिसका मतलब है कि ये स्मार्टवॉच 50 मीटर गहरे पानी में भी खराब नहीं होती है. इतना ही नहीं ये स्मार्टवॉच एंड्रॉयड 8.0 या उसके बाद के वर्जन और iOS 13.0 या उसके बाद के वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है.

शानदार कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 2.4 GHz और ड्यूल बैंड 5 सिस्टम GNSS दिया गया है. इस नई स्मार्टवॉच की लंबाई 46 एमएम, चौड़ाई 46 एमएम और मोटाई 10.9 एमएम है. वहीं इसका वजन 48 ग्राम है. कंपनी के अनुसार इस स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज करने पर 8 दिनों तक चलाया जा सकता है.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HUAWEI Watch GT 4 की कीमत कंपनी ने 14,999 रुपये रखी है. वहीं इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे ग्रीन और ब्लैक जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है.

यह भी पढ़ें:

इस रक्षाबंधन पर बहन को देना है गिफ्ट तो इन Smartphones का कर सकते हैं चयन, कीमत 10 हजार से भी कम

Source link