<p style="text-align: justify;">पढ़ाई के साथ ही कैरियर बनाने के लिए युवा विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप कर उस सेक्टर का एक्सपीरियंस लेने की कोशिश करते हैं. इस दौरान उन्हें न तो कोई आर्थिक लाभ मिलता है, न ही जॉब सेटिस्फेक्शन ही मिल पाता है. साथ ही उन्हें वर्क प्रेशर और कार्यस्थल के साथ तालमेल और एडजस्टमेंट बैठने की भी चुनौती का सामना करना होता है. हालांकि उनके मन में जो सबसे बड़ी चिंता रहती है वह यही है कि कैसे वह नौकरी पा सकते हैं. ऐसे में हम बताते हैं कि किसी कंपनी में इंटर्नशिप के दौरान नौकरी पाने की संभावना को कैसे बढ़ाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हमेशा सक्रिय रहें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न के तौर पर युवा को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए. ऑफिस में किसी भी काम को करने में न तो हिचकिचाहट दिखानी चाहिए और न ही उसे मना करना या टालना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी काम को करने से उन्हें एक ओर जहां एक्सपीरियंस और एक्सपोजर मिलता है. वहीं, दूसरी ओर ऑफिस की टीम को भी एक पॉजिटिव अप्रोच रखने वाले मेहनती युवा को देखकर अच्छा महसूस होता है जो कि भविष्य के लिए काम आता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>साथियों से संवाद बनाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक इंटर्न के तौर पर यह जरूरी है कि आप मिलनसार, कॉन्फिडेंट और व्यावहारिक हो. इसके लिए जरूरी है कि कंपनी में इंटर्नशिप करने के दौरान साथी इंटर्न और काम करने वाले लोगों के साथ आपका संवाद बना रहना चाहिए. इस दौरान किसी तरह की जानकारी लेने में हिचकना नहीं चाहिए. साथ ही किसी काबिल व्यक्ति को मेंटॉर भी बनाना चाहिए जो कि आपको गाइड कर सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फीडबैक जरूर लेंं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंटर्न के तौर पर सबसे जरूरी है कि युवा अपने काम को बेझिझक और बेहिचक तरीके से करें और उसमें आने वाली कठिनाई पर खुलकर अपने सीनियर या मेंटॉर से मदद मांगे. साथ ही अपना काम पूरा करने के बाद फीडबैक जरूर लेने का प्रयास करें ताकि आपको यह पता चल सके कि आपकी परफॉर्मेंस कैसी है और आपको उसे बेहतर बनाने के लिए अथवा आपकी कमजोरी को दूर करने के लिए कहां मेहनत करने की आवश्यकता है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/education/cbse-single-girl-child-scholarship-2024-registration-begins-at-check-eligibility-criteria-2829272">CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कार्यस्थल के कल्चर में एडजस्ट करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बतौर इंटर्न बेहद जरूरी है कि जिस कंपनी में आप इंटर्नशिप कर रहे हैं, वहां के कार्यस्थल के कल्चर को आप जल्द से जल्द अपने दैनिक व्यवहार में समाहित करें. कंपनी के कल्चर और एथिक्स के साथ जितनी जल्दी आप एडजस्ट होंगे, उतना ही ज्यादा चांस इस बात के बढ़ जाते हैं कि कंपनी आपको भविष्य में हायर कर ले. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फुल टाइम नौकरी की इच्छा को जरूर बताएं</strong> </p>
<p style="text-align: justify;">इंटर्नशिप करने के दौरान बेहद जरूरी है कि कंपनी के एचआर और अपने सुपरवाइजर से लगातार संपर्क में रहें. साथ ही उन्हें यह बताने-समझने की कोशिश करते रहे कि आप सिर्फ इंटर्न के तौर पर इस कंपनी से नहीं जुड़े रहना चाहते हैं बल्कि भविष्य में यहां फुल टाइम जॉब करने की भी इच्छा रखते हैं. आपका कंपनी के एथिक्स और कलर में इंटरेस्ट, काम करने का तरीका, आपकी इस कोशिश को कंपनी में आपके लिए एक फुल टाइम पोजीशन बनाने में मददगार साबित होगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/education/one-nation-one-subscription-know-how-many-students-will-benefited-2830857">वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को मंजूरी, इतने हजार करोड़ का होगा निवेश, जानें कितने स्टूडेंट्स को होआ फायदा?</a></strong></p>
Source link