Laptop की बैटरी जल्दी हो रही खत्म तो करें ये सेटिंग, कई गुना बढ़ जाएगा बैकअप

Laptop Battery: अगर आपके लैपटॉप की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो यह न केवल आपके काम के समय को प्रभावित करता है बल्कि बार-बार चार्ज करना भी झंझट भरा हो सकता है. लेकिन कुछ आसान सेटिंग्स की मदद से आप बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं और अपने डिवाइस को अधिक समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां कुछ कारगर सेटिंग्स दी जा रही हैं जो आपकी लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकती हैं.

पावर और स्लीप सेटिंग्स को बदलें

बैटरी बचाने के लिए सबसे पहले पावर और स्लीप सेटिंग्स को ऑप्टिमाइज़ करें. Windows यूजर्स के लिए “Control Panel” या “Settings” में जाकर “Power & Sleep” में बदलाव करना काफी कारगर होता है. यहां से आप लैपटॉप को कुछ समय तक निष्क्रिय रहने पर स्लीप मोड में जाने की अवधि को कम कर सकते हैं.

ब्राइटनेस कम करें

स्क्रीन ब्राइटनेस बैटरी की सबसे बड़ी खपत करने वाली होती है. ब्राइटनेस को कम करके आप बैटरी लाइफ को काफी हद तक बचा सकते हैं. आप इसे कीबोर्ड के ब्राइटनेस कंट्रोल या लैपटॉप के सेटिंग्स में जाकर आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं.

बैटरी सेवर मोड ऑन करें

अधिकांश लैपटॉप में बैटरी सेवर मोड दिया होता है, जो पावर की खपत को कम कर देता है. इसे चालू करने के लिए “Settings” में जाकर “Battery” ऑप्शन में जाएं और “Battery Saver” को ऑन करें. इससे आपके सिस्टम में अनावश्यक चल रहे ऐप्स बंद हो जाएंगे.

अनावश्यक ऐप्स और प्रोग्राम्स बंद करें

बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक ऐप्स और प्रोग्राम्स बैटरी की खपत को बढ़ाते हैं. “Task Manager” में जाकर अनावश्यक प्रोग्राम्स को बंद कर दें, ताकि बैटरी ज्यादा देर तक चल सके.

वाई-फाई और ब्लूटूथ बंद रखें

वाई-फाई और ब्लूटूथ लगातार ऑन रखने से भी बैटरी जल्दी खत्म होती है. अगर इनका उपयोग न हो, तो इन्हें बंद कर दें. इन आसान सेटिंग्स का पालन करके आप अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं और लंबे समय तक बिना चार्ज किए काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

अब पूरी रात चलेगी पार्टी! ये हैं जबरदस्त Bluetooth Speakers, कीमत 799 रुपये से शुरू

Source link