USA जाने को चुना लंबा रास्‍ता, चीन में पकड़ी गई बर्बादी की मोहर, हुआ ऐसा हश्र

Airport News: पटियाला के घग्‍गा गांव में रहने वाला कुलदीप भी अपने गांव के दूसरे नौजवानों की तरह विदेश जाकर अपना किस्‍मत बदलना चाहता था. अमेरिका जाने की अपनी इस चाहत का जिक्र अपने दोस्‍त से कर दिया. कुलदीप की चाहत जानने के बाद उसके दोस्‍त ने बताया कि वह एक ऐसे शख्‍स को जानता है, जो उसे अमेरिका भेजने में मदद कर सकता है. अपने दोस्‍त के कहने पर कुलदीप अक्षय नामक एक ट्रैवल एजेंट के पास पहुंच गया.

चूंकि कुलदीप सिर्फ 12वीं पास था और उसके पास ऐसी कोई योग्‍यता नहीं थी, जिसकी मदद से वह विदेश जा सके. लिहाजा, अक्षय ने उसे दुबई, चीन, सुरीनाम और ग्‍वाटेमाला के रास्‍ते अमेरिका भेजने का आश्‍वसन दे दिया. इस काम के एवज में अक्षय ने 47 लाख रुपए की मांग की. बातचीत के बाद अक्षय और कुलदीप के बीच यह तय हुआ कि वह अमेरिका पहुंचने के बाद 47 लाख रुपए का भुगतान करेगा. कुलदीप की इस बात पर अक्षय ने भी हांमी भर दी.

ट्रैवल हिस्‍ट्री बनाने के लिए पासपोर्ट पर लगाई फेक स्‍टैंप
कुछ दिनों बाद, अक्षय ने कुलदीप को बताया कि उसकी ट्रैवल हिस्‍ट्री न होने की वजह से वीजा मिलने में दिक्‍कत आ रही है. लिहाजा, उसे उसके पासपोर्ट पर फेक ट्रैवल हिस्‍ट्री क्रिएट करनी होगी. कुलदीप के हांमी भरने के बाद अक्षय ने उसके पासपोर्ट पर दिल्‍ली इमिग्रेशन की फर्जी स्‍टैंप लगा दी. इसके कुछ दिनों बात, अक्षय ने कुलदीप को दुबई, चीन, सुरीनाम, ग्‍वाटेमाला के वीजा के साथ उसका पासपोर्ट और टिकट सौंप दिए.

कुलदीप तय तारीख पर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो गया. इसके बाद, कुलदीप दुबई से चीन पहुंचने में भी सफल हो गया. चीनी एयरपोर्ट पर पासपोर्ट और वीजा की जांच करते हुए इमिग्रेशन अधिकारी ने कुलदीप से कुछ सवाल पूछ दिए. जिसका संतोषजनक जवाब वह नहीं दे पाया. संहेद होने पर चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने कुलदीप को आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया.

चीन से डिपोर्ट होने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्‍ट
वहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अधिकारियों की नजर पासपोर्ट पर लगी फर्जी इमिग्रेशन पर पड़ गई. जिसके बाद, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान, कुलदीप ने अक्षय से मिलने से लेकर चीन पहुंचने तक पूरी कहानी बयां कर दी. इस खुलासे के बाद इमिग्रेशन अधिकरियों ने कुलदीप को आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने कुलदीप के कबूलनामे के आधार पर उसके खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस बाबत आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने सलाह दी है कि विदेश जाने के लिए अधिकृत एजेंसियों से संपर्क करें. सस्‍ती दरों पर विदेश भेजने का वादा करने वाले धोखेबाज एजेंटों को लेकर खास सावधानी बरतें.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link