IGI Airport: हैलो मैडम… अरे सुनिए तो सही…. सुन तो लो… इस तरह की आवाजें अब आपको दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नहीं सुनाई देंगी. दरअसल, ऐसे आवाजों को एयरपोर्ट से दूर करने के लिए आईजीआई एयरपेार्ट पुलिस ने स्पेशल ड्राइव की शुरूआत की थी.
इस ड्राइव के तहत एयरपोर्ट पुलिस अब तक कुल 540 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ गेम्स और जी-20 मीट के बाद पहला ऐसा मौका है, जब टाउट्स के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई की गई हो.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट के अलग-अलग टर्मिनल से लगातार टाउंटिंग की शिकायतें आ रही थीं. टाउटिंग के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट पुलिस ने एंटी टाउंटिंग टीम का गठन किया था. इन टीम को टर्मिनल के एरावइल एरिया के साथ पार्किंग जोन में भी तैनात किया गया था.
साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया था कि ये एंटी टाउंटिंग टीम 24 घंटे एयरपोर्ट के उन सभी इलाकों में एक्टिव रहें, जहां टाउट्स पैसेंजर्स को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा, पुलिस की पेट्रोलिंग में भी इजाफा किया गया था.
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस की इस कवायद का असर दिखने लगा और एक-एक कर 540 टाउट्स को रंगे हाथों पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि टाउट्स के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ 254 वाहनों को भी सीज किया गया है. यह सभी वाहन टाउटिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे.
टाउटिंग को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एयरपोर्ट से 41 प्रिवेंटिव अरेस्ट भी किए गए थे. वहीं, 2023 की बात करें तो आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने 264 टाउट्स को गिरफ्तार कर सिर्फ 96 वाहनों को जब्त किया था. बीते साल एक भी प्रिवेंटिव अरेस्ट नहीं किया गया था.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 16:55 IST