Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले मुसाफिरों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें इमीग्रेशन काउंटर पर बायोमैट्रिक प्रोसीजर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने आईजीआई एयरपोर्ट के इमीग्रेशन एरिया में पांच नहीं बायोमैट्रिक स्कैनर लगाए हैं. जिसकी मदद से यात्री अब स्वत: ही बायोमैट्रिक प्रोसीजर को पूरा कर सकेंगे. इन बायोमैट्रिक स्कैनर का फायदा उन विदेशी मेहमानों को खासतौर पर मिल सकेगा, जिनका विदेश में बायोमैट्रिक नहीं हुआ है.
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 17:27 IST