घुसपैठ कर भारत आई खिलाड़न, साजिश को अंजाम देने को थी तैयार, तभी.. सन्‍न हुए सब

Airport News: अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए विदेशी खिलाड़न ने बड़ी गहरी साजिश रची थी. साजिश के तहत, पहले वह घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई, और फिर अपने मूंसूबों को अंजाम देने की फिरांक में लग गई. महीनों की लंबी तैयारी के बाद अब वह सभी इंतजाम हो चुके थे, जिसकी मदद से वह अपनी साजिश को आखिरी अंजाम तक पहुंचा सकती थी. यह विदेशी खिलाड़न अपनी साजिश को अंजाम देने ही वाली थी, लेकिन तभी…

दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट का है और इस साजिश को अंदाम देने आई विदेशी खिलाड़न का नाम सबीना गुरंग है. इस पूरे मामले में नेपाल, भारत और हांगकांग का ट्रैंगल है. दरअसल, सबीना का आखिरी मकसद हांगकांग तक पहुंचना था. लेकिन, वह चाहते हुए नेपाल से सीधे हांगकांग नहीं जा सकती थी. लिहाजा, उसने भारत के रास्‍ते अपनी साजिश को अंजाम देने का फैसला किया. और कुछ ही दिनों में वह भारत की सीमा में दाखिल हो गई्

कुछ ही दिनों में तैयार हुए नकली दस्‍तावेज
गैरकानूनी तरीके से भारत में रहते हुए सबीना ने अपनी साजिश को अंजाम देने की तैयारी शुरू कर दी. उसने एक-एक कर वह सभी दस्‍तावेज जुटाना शुरू कर दिया, जिनकी मदद से वह अपने मंसूबे पूरा करने वाली थी. कुछ ही दिनों, में जन्‍म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ-साथ पासपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया. अब तक साजिश का पहला चरण पूरा हो चुका था. दूसरे चरण को पूरा करने के लिए सबीना ने हांगकांग की टिकट बुक कराई और वीजा तैयार भी हो गया.

आईबी को लगी सबीना के मंसूबों की भनक
प्‍लान के तहत, 4 अगस्‍त को सबीना आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गई. चेक-इन की प्रक्रिया पूरी कर सबीना अब ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर खड़ी थी. डॉक्‍यूमेंट स्‍क्रुटनी के दौरान इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के अफसर को सबीना के इरादों के बारे में पता चल गया. जिसके बाद, आईबी अफसर ने सबीना को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इमिग्रेशन ब्‍यूरो की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर सबीना को गिरफ्तार कर लिया है.

दो महीने के लिए पहले भी जा चुकी है विदेश
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, गिरफ्तार हुई युवती की पहचान 28 वर्षीय स‍बीना गुरंग के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से नेपाल के लमजुंग की रहने वाली है. उसके कब्‍जे से भारतीय पासपोर्ट किया गया है. जांच के दौरान, पता चला है कि वह दो महीनों के लिए पहले भी हांग कांग जा चुकी है. जांच में, नेपाल मूल के सुनील थाना नामक एक शख्‍स का भी नाम सामने आया है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link