भारत कर ले ये दो काम तो 23 साल में अमेरिका-इंग्‍लैंड के बराबर होगा खड़ा

हाइलाइट्स

नीति आयोग के मुताबिक देश की जीडीपी अब 3.36 ट्रिलियन डॉलर है.विकसित देश बनने को जीडीपी को 2047 तक 9 गुना बढ़ाना होगा. प्रति व्यक्ति आय भी 8 गुना बढ़ाकर 18 हजार डॉलर करनी होगी.

नई दिल्‍ली. भारत को साल 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए हर साल 18,000 अमेरिकी डॉलर की प्रति व्यक्ति आय के साथ 30 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आवश्यकता है. भारत में यह लक्ष्‍य हासिल करने की क्षमता है और देश को इस दिशा में आगे बढना चाहिए. नीति आयोग के दृष्टिकोण पत्र ‘विज़न फॉर ‘विकसित भारत @2047’ में ये बातें कही गई हैं. नीति आयोग के पेपर के मुताबिक, भारत को मध्यम आय के जाल से बचने की जरूरत है.

दृष्टिकोण पत्र में कहा गया है कि अध्ययनों से पता चला है कि पिछले 70 वर्षों में मुश्किल से एक दर्जन मध्यम आय वाले देश ही उच्च आय वाले विकसित देश बन पाए हैं. मध्यम आय से उच्च आय स्तर तक प्रगति करने के लिए 20-30 वर्षों तक 7-10% की सीमा में सतत वृद्धि की आवश्यकता होगी. नीति आयोग के मुताबिक, फिलहाल देश की जीडीपी 3.36 ट्रिलियन डॉलर है. हमें इसे 2047 तक 9 गुना बढ़ाना होगा. इसके अलावा प्रति व्यक्ति आय भी अभी के 2,392 डॉलर से 8 गुना बढ़ाकर 18 हजार डॉलर करनी होगी.

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में भी लागू होगा हवाई जहाज वाला ये नियम, ‘गलत हरकत’ करना पड़ेगा बहुत भारी

प्रति व्‍यक्ति आय में भारी इजाफा
नीति आयोग के अनुसार, साल 2001 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 460 डॉलर थी. यह अब लगभग 6.5 गुना बढ़ चुकी है. भारत अभी दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है. उम्मीद है कि 2027 तक यह दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगी और जीडीपी 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगी. साल 2014 में भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी थी. विकसित भारत की अवधारणा को परिभाषित करते हुए, पत्र में कहा गया है कि यह वह भारत होगा जिसमें विकसित देश की सभी विशेषताएं होंगी तथा जिसकी प्रति व्यक्ति आय उच्च आय वाले देशों के बराबर होगी.

शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में हुआ सुधार
नीति आयोग के अनुसार, देश ने शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की की है. भारत में 1.45 लाख किलोमीटर हाईवे बन चुके हैं और एक्सप्रेसवे की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. साल 2014 में जहां देश में 74 एयरपोर्ट थे, वो अब 148 हो गए हैं. गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे लोगों का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है. देश में 120 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स और 88 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं. 30 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए हर महीने लगभग 10 अरब ट्रांजेक्शन कर रहे हैं.

Tags: Business news, GDP growth, India economy, India’s GDP, Niti Aayog

Source link