सोशल मीडिया पर भारतीय डाक के नाम पर एक लकी ड्रॉ वायरल हो रहा है. इस ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट का लालच देकर लोगों की पर्सनल जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसी पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अपनी 170वीं एनिवर्सरी के मौके पर भारतीय डाक गिफ्ट दे रही है. इसे लेकर PIB ने लोगों को सतर्क किया है. PIB Fact Check ने बताया कि यह एक स्कैम है और यह भारतीय डाक से संबंधित नहीं है.
PIB ने दी सतर्क रहने की सलाह
इस लकी ड्रॉ वाले स्कैम का पर्दाफाश करते हुए PIB Fact Check ने लोगों से ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचने को कहा है. गौरतलब है कि देश में साइबर क्राइम की संख्या लगातार बढ़ रही है और जालसाज अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
A #fake lucky draw is luring people into providing their personal information by offering free gifts in the name of @IndiaPostOffice#PIBFactCheck
⚠️It is a #Scam & is not related to India Post
✔️Be cautious! Refrain from clicking on such suspicious links pic.twitter.com/kbNW0uviPs
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 22, 2024
ऑनलाइन स्कैम से खुद को ऐसे बचाएं
ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. जरा-सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर को हमेशा अपडेट रखें. इससे डिवाइस सिक्योर रहते हैं.
अगर आप पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमेशा VPN का प्रयोग करें. पब्लिक वाई-फाई सिस्टम के जरिये हैकर्स का आप तक पहुंचना आसान हो जाता है.
सोशल मीडिया से लेकर बैंक अकाउंट तक, हमेशा मजबूत पासवर्ड यूज करें. कभी भी ऐसे पासवर्ड सेट न करें, जिनका अंदाजा लगाना आसान हो. नियमित अंतराल के बाद अपने पासवर्ड बदलते रहें. साथ ही ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने से बचें.
किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें. साइबर क्रिमिनल ऐसे ही लिंक भेजकर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं. इसलिए हमेशा सावधान रहें.
बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में बताएं
खुद सतर्क रहने के साथ-साथ बच्चों को भी इंटरनेट सेफ्टी के बारे में बताना जरूरी है. उन्हें बताएं कि इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज पर भरोसा न करें. साथ ही उन्हें इंटरनेट पर अपनी पहचान और दूसरी जरूरी संवेदनशील जानकारियों को सुरक्षित रखना सीखाएं.
ये भी पढ़ें-