विदेशी मुद्रा भंडार में आया 81.6 करोड़ डॉलर का उछालविदेशी मुद्रा भंडार 655.8 अरब डॉलर के पारगोल्ड रिजर्व 98.8 करोड़ डॉलर बढ़ा
नई दिल्ली. देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. दरअसल, पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) 21 जून को खत्म हुए सप्ताह में 81.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 653.71 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर रहा था. विदेशी मुद्रा भंडार का ऑल टाइम हाई 7 जून को 655.82 अरब डॉलर रहा था.
FCA में 10.6 करोड़ डॉलर की गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 21 जून को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 10.6 करोड़ डॉलर घटकर 574.13 अरब डॉलर रही. उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी करेंसी में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में इजाफा
आरबीआई ने कहा कि ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 98.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 56.96 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.05 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक के मुताबिक रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) के पास भारत की रिजर्व पोजीशन 90 लाख डॉलर घटकर 4.57 अरब डॉलर रह गई.
Tags: Business news, Reserve bank of india
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 22:49 IST