नई दिल्ली. रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद 26 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 26 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 3.471 अरब डॉलर घटकर 667.386 अरब डॉलर गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.003 अरब डॉलर बढ़कर 670.386 अरब डॉलर के ऑल टाईम हाई पर चला गया था. इससे पहले 12 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में कुल मुद्रा भंडार 9.69 अरब डॉलर बढ़कर 666.85 अरब डॉलर के ऑल टाईम हाई पर चला गया था.
FCA में 1.171 अरब डॉलर की गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) 1.171 अरब डॉलर घटकर 586.877 अरब डॉलर रह गईं. बता दें कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले एफसीए में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी करेंसीज में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
गोल्ड रिजर्व में गिरावट
रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 2.297 अरब डॉलर घटकर 57.695 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) 50 लाख डॉलर घटकर 18.202 अरब डॉलर रह गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF)के पास भारत की रिजर्व पोजीशन 20 लाख डॉलर बढ़कर 4.612 अरब डॉलर हो गई.
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 12:42 IST