कोलकाता. देशभर के किराना, परचून दुकानदारों, स्टोर मालिक और एफएमसीजी कंपनियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल किराना का व्यापार अच्छा चलेगा और इसमें वृद्धि देखने को मिलेगी. रोजमर्रा के घरेलू सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनियों की राजस्व वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7-9 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने शनिवार को रिपोर्ट जारी कर कहा कि चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अपेक्षित रेवेन्यू ग्रोथ को बिक्री की मात्रा बढ़ने से समर्थन मिलेगा. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों मांग के बढ़ने और शहरी क्षेत्रों में स्थिर डिमांड का विशेष योगदान होगा. वित्त वर्ष 2023-24 में एफएमसीजी क्षेत्र की अनुमानित वृद्धि 5 से 7 प्रतिशत थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य एवं पेय सेगमेंट के लिए प्रमुख कच्चे माल की कीमतों में मामूली वृद्धि के साथ बिक्री सिंगल डिजिट में बढ़ने का अनुमान है. हालांकि, पर्सनल केयर और होम केयर सेक्टर्स के लिए प्रमुख कच्चे माल की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है.
हर सेगमेंट के लिए अलग होगी रेवेन्यू ग्रोथ
क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक रवींद्र वर्मा ने कहा, ‘प्रोडक्ट सेगमेंट और फर्मों के लिए रेवेन्यू ग्रोथ अलग-अलग होगी. ग्रामीण मांग में सुधार से इस वित्त वर्ष में एफएंडबी सेगमेंट में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है. पर्सनल केयर सेगमेंट में 6 से 7 प्रतिशत और होम केयर में 8 से 9 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि एफएमसीजी कंपनियां अधिग्रहण अवसरों पर नजर बनाए रखेंगी, जिससे उन्हें उत्पाद पेशकश का विस्तार करने में मदद मिलेगी.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम मांग रहने से पिछले वित्तीय वर्ष में एफएमसीजी सेक्टर की रेवेन्यू ग्रोथ धीमी रही थी. इसका असर उनके बिजनेस पर भी पड़ा. इस साल मानसून के औसत से अच्छे रहने की संभावना के कारण एफएमसीजी सेक्टर्स को डिमांड में रिकवरी आने की उम्मीद है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Indian FMCG industry, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 14:30 IST