नई दिल्ली. सफलता हमेशा मशहूर कॉलेज के एंट्री पर निर्भर नहीं करती. इस बात को महज 17 साल की उम्र में आर्यन सिंह कुशवाह ने साबित कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस युवा एंटरप्रेन्योर ने अपनी निराशा और जीत दोनों को शेयर किया है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से रिजेक्ट किए जाने के बावजूद उन्होंने अपने स्टार्टअप्स 9Onine और SapienIQ के माइलस्टोन को सेलिब्रेट किया. अपनी उपलब्धियों में आर्यन ने 2,20,000 टोटल यूजर्स को पार करने, एक दिन में 20 लाख इंप्रेशन हासिल करने और 10 हजार डॉलर का ग्रांट हासिल करने का ऐलान.
कुशवाह ने लिखा, “आज का दिन मिला-जुला रहा. स्टैनफोर्ड से रिजेक्ट हो गया, लेकिन 2,20,000 कुल यूजर्स तक पहुंच गए, पहली बार 20 लाख इंप्रेशन का आंकड़ा छू लिया और 10 हजार डॉलर का इमर्जेंट ग्रांट भी अप्रूव हो गया. हार का सामना करना मुश्किल था, लेकिन और मजबूत होकर वापस लौटा. मुझे आवेदन करने का मौका मिला, इसके लिए आभारी हूं और हार का दुख महसूस किया, इसके लिए भी आभारी हूं. यह सब भगवान की महिमा है.”
bittersweet day
rejected from Stanford, hit 220k total users, hit our first 2 million impression day, $10k emergent grant got approved.
tough loss but gotta come back stronger.
grateful I had the opportunity to apply, grateful I felt badly about the loss.
all in God’s glory. pic.twitter.com/R5nQfhZipJ
— aaryan (@aaryankushwahh) December 14, 2024