इंदौर. सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि धनतेरस से पहले सोना सस्ता हो गया है. सोने में 200 रुपये तक गिरावट आई है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और जयपुर सहित उत्तर भारत के खास शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 80,300 रुपये के आसपास है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 73,400 रुपये के स्तर पर है. सिल्वर 97,900 रुपये पर है.
इंदौर में 28 अक्टूबर को 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,3200 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,9850 प्रति 10 ग्राम है. इंदौर में पिछले कुछ सालों में 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने की कीमतें बढ़ी हैं.
18 कैरेट और 22 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 59,970/- रुपये है तो कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 59, 850/- रुपये. वहीं इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 59, 890 चल रहा है. चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 60,250/- रुपये पर ट्रेड कर रही है. वहीं 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 73 200/- रुपये है. जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 73, 300/- रुपये. हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 73,150/- रुपये ट्रेंड कर रहा है.
24 कैरेट सोने का आज का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 79, 850 रुपये है. दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 79, 950/- रुपये है. हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 79, 800/- रुपये. चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 79, 800/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. अगर चांदी के भाव की बात करें तो जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 98, 000/- रुपये. चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,07, 000/- रुपये है. लेकिन भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 98, 000/ रुपए चल रही है.
सोने का हॉलमार्क और शुद्धता कैसे चेक करें?
सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता. मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें.
जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है. लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है. इसलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें. अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है. वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है. 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है. 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है. 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है. अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 12:22 IST